इंडियन प्रीमयिर लीग (आईपीएल) के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हारी बाजी जीत ली। इस मैच में केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल और मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने करिश्माई गेंदबाजी की। हालांकि, राहुल के 4 विकेट रसेल के 5 विकेट पर भारी पड़े। आखिरी ओवर में मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मैच का रिव्यू करते हुए कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट ने नट बोल्ट ढीले कर दिए। कोलकाता नाइटराइडर्स को फ्री होम डिलीवरी लेने का मौका मिला था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। आकाश ने सूर्यकुमार यादव की भी काफी तारीफ की।’ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सूर्यकुमार आते हैं और छा जाते हैं। सूर्य का जो तेज था न उसने रोहित की चमक को फीका कर दिया। ऐसा बहुत कम होता कि बरगत के पेड़ की छांव में दूसरा कोई पौधा बहुत बढ़ जाए और बरगद को अपनी छाया में ढक ले, लेकिन ऐसा हुआ, क्योंकि दोनों में 76 रन की साझेदारी हुई थी। उसमें 56 सूर्यकुमार और 18 रन रोहित के थे।’
आकाश ने कहा, ‘एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई 180 रन तक बना लेगा, लेकिन आंद्रे रसेल ने ऐसा नहीं होने दिया। आंद्रे अंदर बल्लेबाज बाहर। पहले उलटा होता था, लेकिन चेन्नई में ऐसा ही हुआ। मुंबई को मैच जीतने के लिए जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। शुभमन गिल और नितीश राणा ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 72 रन जोड़ डाले, लेकिन उसके बाद राहुल चाहर ने कमाल कर दिया।’
आकाश ने कहा, ‘राहुल चाहर की गेंदबाजी देखकर मजा आ गया। वह लेग स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे थे। हालांकि, मैच फिर भी कोलकाता के हाथ में था, क्योंकि 5 ओवर में सिर्फ 31 रन चाहिए थे और बहुत सारी बैटिंग आपके पास बची हुई थी, लेकिन कितने रन बनाते हैं आप 20 रन और 3 विकेट भी गंवाते हैं। दिनेश कार्तिक नाबाद भी रहते हैं।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘इसके बावजूद 35 ओवर तक मैच केकेआर की मुट्ठी में था। कब मुट्ठी खोल दी और मैच रेत की तरह फिसल गया। ट्रेंट बोल्ट ने कोलकाता के सारे नट-बोल्ट ही ढीले कर दिए भाईसाहब। मेरी समझ में यह बिल्कुल नहीं आया कि कैसे एक मैच जो आपकी झोली में था। वह फ्री होम डिलीवरी थी, लेकिन आपने मना कर दिया, कि नहीं हम कैश ऑन डिलीवरी नहीं लेंगे। हमें यह सामान ही पसंद नहीं है।’ यह मैच हारने के बाद कोलकाता पॉइंट टेबल पर कितना नीचे खिसक गई यहां देखिए…