महिला क्रिकेट की दुनिया अब सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि खिलाड़ियों की निजी जिंदगी भी फैन्स के लिए बड़ी दिलचस्पी का विषय बन चुकी है। मैदान पर चौके-छक्के लगाने और विकेट झटकने वाली ये स्टार खिलाड़ी मैदान के बाहर किसके साथ हैं, किसने शादी की है और कौन अब भी सिंगल है, इसे लेकर भी प्रशंसकों में काफी कौतूहल है।

महिला क्रिकेट की ये खिलाड़ी मैदान पर जितनी निडर हैं, निजी जिंदगी में भी उतनी ही साहसी हैं। किसी ने प्यार को खुले दिल से अपनाया, तो किसी ने फिलहाल अपने करियर को प्राथमिकता दी है हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, जेमिमा रोड्रिग्स, एश्ले गार्डनर या मारिजैन कैप- सभी की कहानियां दिखाती हैं कि सफलता और रिश्ते दोनों ही आत्मविश्वास और सम्मान पर टिके हैं। आइए जानते हैं कुछ दिग्गज महिला क्रिकेटरों का रिलेशनशिप स्टेटस।

हरमनप्रीत कौर: अभी सिंगल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी काफी प्राइवेट है। अब तक उनके किसी के साथ रिलेशनशिप या डेटिंग की कोई खबर सामने नहीं आई है। हरमनप्रीत फिलहाल क्रिकेट को ही अपना पूरा समय दे रही हैं।

स्मृति मंधाना: सगाई की खबरें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्मृति मंधाना ने सिंगर पलाश मुच्छल (संगीतकार और गायक अमाल मलिक के भाई) से सगाई की है। हालांकि, दोनों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस इस कपल को लेकर काफी उत्साहित हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स: सिंगल

यंग स्टार जेमिमा रोड्रिग्स अपने एनर्जी और हंसमुख स्वभाव के लिए मशहूर हैं। जेमिमा रोड्रिग्स भी फिलहाल सिंगल हैं और उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से किसी रिलेशनशिप का जिक्र नहीं किया है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट से भी साफ है कि वह पूरी तरह अपने क्रिकेट करियर और फिटनेस पर फोकस कर रही हैं।

लॉरा वोलवार्ट: सिंगल और फोकस्ड

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लॉरा वोलवार्ट अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। मैदान पर शांति और आत्मविश्वास ही उनकी पहचान है। लॉरा वोलवार्ट फिलहाल सिंगल हैं और उनके किसी के साथ डेटिंग की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

एलिसा हीली: शादीशुदा (मिचेल स्टार्क की पत्नी)

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली का रिश्ता क्रिकेट से ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से शादी की है। दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं।

एलिस पेरी: तलाकशुदा

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलियाई रग्बी खिलाड़ी मैट टोमुआ से शादी की थी, लेकिन साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया। न्यू साउथ वेल्स के वहरोंगा में तीन नवंबर 1990 को जन्मीं एलिस पेरी अब सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। एलिस क्रिकेट और फुटबॉल विश्व कप दोनों में खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं।

एश्ले गार्डनर: समलैंगिक विवाह

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने अप्रैल 2025 में समलैंगिक पार्टनर मोनिका राइट से शादी की। दोनों ने अपने रिश्ते को खुलेतौर पर अपनाया है। गार्डनर और राइट सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते रहते हैं। एश्ले गार्डनर वुमन्स प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी से पहले गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर को 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

मारिजैन कैप और डैन वैन निकर्क: समलैंगिक कपल

दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजैन कैप ने अपनी साथी और पूर्व कप्तान डैन वैन निकर्क से जुलाई 2018 में समलैंगिक विवाह किया। दोनों न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर बेहतरीन जोड़ी रही हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी जीवनसाथी के रूप में एक-दूसरे का साथ निभा रही हैं। दोनों ने 2009 महिला विश्व कप के दौरान दो दिन के अंतराल पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डैन वैन निकर्क ने 8 मार्च 2009 को वेस्टइंडीज और कैप ने 10 मार्च 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना डेब्यू किया था। हरमनप्रीत कौर से ज्यादा दाम पर स्मृति मंधाना को RCB ने किया रिटेन, विश्व विजेता कप्तान की इतनी है कीमत