तेलुगू टाइटंस ने अपने कप्तान राहुल चौधरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर वीवो प्रो-कबड्डी लीग में रविवार को खेले गए 72वें मैच में हरियाणा को उसके घर में 37-19 से हराया। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में हरियाणा की अपने घरेलू मैदान पर यह पहली हार थी। शुरू से ही तेलुगू ने खेल पर पकड़ बनाना शुरू किया था। वह इस मैच में किसी भी प्रकार की गलती कर खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी। इसके कप्तान राहुल चौधरी और निलेश सालुंके अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और सफल रेड हासिल करते हुए आगे बढ़ रहे थे।

तेलुगू के डिफेंस की जिम्मेदारी टीम के नए खिलाड़ी विशाल भारद्वाज ने संभाल रखी थी। इसके तहत टीम ने हरियाणा पर पहले हाफ की समाप्ति तक 12-8 से बढ़त ले ली। यहां हरियाणा का पलड़ा भारी लग रहा था।

कप्तान सुरेंद्र नाडा का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा था, वहीं टीम के डिफेंडर वजीर सिंह और प्रशांत कुमार भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। अपने घरेलू मैदान पर होने के बावजूद हरियाणा कमजोर नजर आ रही थी।

दूसरे हाफ में भी तेलुगू ने अपनी रेडिंग को अधिक मजबूत बनाते हुए निलेश और राहुल के दम पर एक समय पर हरियाणा के खिलाफ 22-11 की बढ़त ले ली थी। अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच ड्रॉ और दूसरा मैच जीतने वाली हरियाणा इस मैच पर अपना दबदबा कायम नहीं कर पा रही थी।

तेलुगू ने आगे बढ़ते हुए हरियाणा पर 23-12 से शिकंजा कस लिया था। हालांकि, हरियाणा किसी तरह अपनी कोशिशें जारी रख रही थी। इसी कोशिश के तहत वजीर की सफल रेड कर दो अंक हासिल किए, लेकिन तेलुगू के मजबूत खेल के आगे सब नाकाम नजर आ रहा था।

मोहसेन मघसोउदलोउ और राहुल ने सफल रेड मारी और हरियाणा के रेडर दीपक कुमार दहिया को आउट कर 32-16 से बढ़त ले ली। तेलुगू दोगुने स्कोर से आगे थी और हरियाणा के लिए अंतिम छह मिनट में इस दोगुने स्कोर को पाट पाना असंभव था।

तेलुगू अपनी हर रेड और डिफेंस की सफलता से हरियाणा पर हर तरफ से भारी पड़ रही थी। इस मैच में कप्तान राहुल ने साबित किया कि क्यों वह एक सफल रेडर हैं। इस मैच की अंतिम रेड में सफलता हासिल करते हुए राहुल ने तेलुगू को हरियाणा पर 37-19 से जीत दिलाई।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Haryana Steelers vs Telugu Titans Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”357″]

-तेलुगु ने 37-18 से मैच अपने नाम किया।

-राहुल चौधरी ने 8 रेड और 1 डिफेंस अंक हासिल किया है। हरियाणा 19 अंक पीछे। तेलुगु 36

-वजीर को टैकल करने की कोशिश में सोमवीर आउट। हरियाणा 17, तेलुगु 33

मैच के 35वें मिनट हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट। तेलुगु 32, हरियाणा 16

-मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। तेलुगु के पास 14 अंक की लीड।

-मोहसिन ने अपना तीसरा रेड अंक जुटाया। हरियाणा 15, तेलुगु 26

-डू ऑर डाई रेड में राहुल नाकाम। हरियाणा 15, तेलुगु 23

-दीपक दहिया को सोमवीर ने ब्लॉक किया। हरियाणा 12, तेलुगु 23

-दोनों ही टीमें अपना-अपना रिव्यू गंवा चुकी हैं।

-सुरेंद्र नाडा को राहुल चौधरी ने रेड में आउट किया। हरियाणा 11, तेलुगु 22

-इंटरजोन मुकाबले में जोन-बी की टीमें नहीं जीत दर्ज कर पा रही हैं।

-तेुलुगु टाइटंस ने टाइम आउट लिया। तेलुगु 21, हरियाणा 11

-विशाल भारद्वाज की ऐडी में चोट लगी।

-राहुल चौधरी ने रेड में बोनस अंक चुराया। तेलुगु 20, हरियाणा 11

नीलेश सालुंके ने सुपर रेड में हरियाणा को ऑलआउट किया। हरियाणा 11, तेलुगु 18

-वजीर सिंह टैकल। तेलुगु के पास 3 अंक की लीड।

-विकास ने मोहसिन को सुपर टैकल किया। तेलुगु 12, हरियाणा 10

-दूसरा हाफ शुरू।

-पहले हाफ तक हरियाणा 8, तेलुगु 12

-सोमवीर वजीर सिंह को पकड़ने की कोशिश में खुद आउट। तेलुगु 11, हरियाणा 8

-डू ऑर डाई रेड में दीपक और प्रशांत को नीलेश सालुंके ने आउट किया। तेलुगु 9, हरियाणा 6

-मोहसिन रेड में टैकल। तेलुगु 7, हरियाणा 4

-डू ऑर डाई रेड में मयूर हरियाणा के लिए पहला रेड अंक लाए। हरियाणा 3, तेलुगु 5

-हरियाणा के किसी भी रेडर को पहले 9 मिनट तक कोई अंक नहीं मिला है।

-वजीर सिंह रेड में आउट। हरियाणा 2, तेलुगु 5

-सुरेंद्र नाडा को राहुल चौधरी ने टैकल किया। तेलुगु 4, हरियाणा 2

-राहुल चौधरी को रोहित ने टैकल किया। तेलुगु 3, हरियाणा 1

-प्रशांत कुमार राय को तेलुगु के डिफेंस ने दबोचा। तेलुगु 3, पुणे 0

-राहुल चौधरी ने अपनी पहली ही रेड में टच प्वाइंट लिया।

-मोहित छिल्लर हरियाणा की तरफ से शानदार फॉर्म में हैं।

तेलुगु ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-हरियाणा स्टीलर्स का अब तक का सफर – W, T, W, W, L, W, W, T, W, T, L

-तेलुगु टाइटंस – L, W, L, W, L, L, T, L, L, L, L, L, W

हरियाणा स्टीलर :

रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर

डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार

ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan Match :

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी