दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन शनिवार (14 जून) को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में एक बार फिर नाटकीय पल का केंद्र रहे। डिंडीगुल ड्रैगंस के कप्तान अश्विन ने सीचेम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ ऐसा थ्रो किया कि 1 ही गेंद पर बल्लेबाज 3 बार रन आउट से बचे। यह घटना मदुरै की पारी की दूसरी आखिरी गेंद पर हुई। बल्लेबाज गुरजपनीत सिंह ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ ड्राइव खेल, जहां अश्विन तैनात थे।

रन आउट का मौका देखकर अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, लेकिन कवर न होने से बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने का प्रयास किया। शॉर्ट मिड-विकेट से स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका गया एक और थ्रो भी कवर नहीं। इससे बल्लेबाजों को तीसरे रन के लिए भागने का मौका मिल गया। शॉर्ट थर्ड मैन से किया गया थ्रो भी नहीं पकड़ा गया। हालांकि, इस बार बल्लेबाजों ने रन लेने का प्रयास नहीं किया।

अश्विन का रिएक्शन देखने लायक था

जहां एक रन भी नहीं होना चाहिए था वहां 3 रन होने पर अश्विन का रिएक्शन देखने लायक था। उनके चेहरे पर गुस्सा देखा जा सकता था, लेकिन उन्होंने इसे जाहिर नहीं किया। अश्विन सीजन की शुरुआत में विवादों में रहे। आई ड्रीम तिरुप्पुर तमीजहंस के खिलाफ मैच में एलबीडब्लू आउट दिए जाने के बाद उन्होंने अंपायर से तीखी बहस की थी। यह ऐसा फैसला था जो उन्हें गलत लगा क्योंकि गेंद लेग के बाहर पिच हुई थी।

अश्विन पर लगा जुर्माना

हताशा में डगआउट में वापस जाते समय उन्होंने अपना बल्ला पैड पर मारा, जिसके कारण बाद में उन पर जुर्माना लगाया गया। एक गेंद पर 3 बार रन आउट का मौका चूकने की घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को लोटपोट कर दिया है। यह स्पष्ट है कि अश्विन अपनी टीम से बेहतर क्रिकेट की उम्मीद करते हैं। टीएनपीएल में माहौल गरमाने के साथ सभी की निगाहें इस अनुभवी खिलाड़ी पर होंगी कि वह आगे के मैच में अपने जोश को कैसे दिखाते हैं।