तमिलनाडु प्रीमियर लीग अब धीरे-धीरे नॉकआउट पड़ाव की ओर बढ़ रही है और ऐसे में टीमों के बीच अंकतालिका की रेस और रोमांचक हो गई है। बुधवार को आईड्रीम त्रिरुप्पुर और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच मैच खेला गया था। टीम इंडिया के लिए खेल चुके विजय शंकर साई किशोर मिलकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। उनकी पारियों पर शिवम सिंह का अर्धशतक भारी पड़ा।

विजय शंकर ने बनाए 43 रन

त्रिपुर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। टीम के लिए साई किशोर ने 45 और विजय शंकर ने 43 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में 27 गेंद खेली। इस दौरान दो चौके और दो छक्के भी लगाए। वहीं साई किशोर ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। टीम के तीन बल्लेबाज रनआउट हए।

शिवम सिंह ने खेली जबरदस्त पारी

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डिंडीगुल को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने महज 18.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज शिवम सिंह ने 57 गेंदों में 74 रन बनाए और जीत की नींव रखी। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। उन्हें अदित्या गणेश का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 30 गेंदों में 59 रन बनाए। अदित्या ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ही खिलाड़ी अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

तीसरे स्थान पर पहुंचा डिंडीगुल

इस जीत के साथ डिंडीगुल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने पांच में से चार में जीत हासिल की है औऱ 8 अंकों के साथ वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं त्रिपुर की यह पांच मैचों में दूसरी हार है। उसके केवल चार ही अंक हैं।