ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियन कप्तान बल्लेबाजी कर रहे भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत की स्लेजिंग करते नजर आए। भारतीय टीम दूसरी पारी के दौरान 44 रनों पर ही पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत को टिम पेन ने उकसाने का काम किया। पेन ने धोनी के चयन की बात करते हुए कहा, ‘अब वनडे में एमएस धोनी का चयन हो गया है, तो पंत बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेल सकते हैं या फिर उनके बेबी सिटर भी बन सकते हैं।’ बता दें कि घर में छोटे बच्चे को पालने वाले शख्स को बेबी सिटर कहकर पुकारा जाता है। वहीं बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स की बात पर कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए पेन की बोलती बंद की। एक फैन ने लिखा, ”पंत को आईपीएल में खेलने के लिए 1.14 मिलियन (लगभग 8 करोड़ रुपए) मिलते है, क्या बीबीएल उसे इतना पैसा दे पाएगा?
बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। बीते दो टेस्ट मैचों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट मैच में हली पारी में 443 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों के दम पर मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित की।
View this post on Instagram
Tim Paine doing some recruiting for @hobarthurricanes out in the middle of the ‘G
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 151 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया पर 346 रनों की बढ़त बना चुका है। भारत के पास अभी पांच विकेट शेष हैं, वहीं इस टेस्ट मैच में अभी दो दिनों का खेल होना अभी और बाकी है। ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि भारत इस मैच को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगा।


