Tilak Verma, Hyderabad Cricket Team for Ranji Trophy 2025-26: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीज़न के पहले तीन मैचों (दिल्ली, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की कमान धुरंधर बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी गई है वहीं इस टीम के उप-कप्तान राहुल सिंह होंगे।

तिलक वर्मा ने हाल की में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को 9वीं बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद तिलक वर्मा इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में खेले थे। इस सीरीज के बाद वो अब 15 अक्टूबर से एक्शन में नजर आएंगे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने पर उनकी नजर होगी।

रोहित-राहुल को टीम में मिली जगह

रणजी सीजन के लिए हैदराबाद की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो टीम में रोहित रायुडू, तन्मय अग्रवाल, सीवी मिलिंद और अभिरथ रेड्डी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं तो वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, पुन्नैया, और कार्तिकेय काक जैसे खिलाड़ी हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अली काची डायमंड और राहुल रादेश को सौंपी गई है। टीम के साथ पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जिनमें पी. नितीश रेड्डी, साई प्रज्ञय रेड्डी, रक्षन्न रेड्डी, नितेश कनाला, और मिखिल जायसवाल शामिल हैं।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए हैदराबाद की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), राहुल सिंह, सी.वी. मिलिंद, तन्मय अग्रवाल, एम. अभिरथ रेड्डी, हिमतेजा, वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, रोहित रायुडू, सरनु निशांत, पुन्नैया, अनिकेत रेड्डी, कार्तिकेय काक, अली काची डायमंड (विकेटकीपर), राहुल रादेश (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: पी. नितीश रेड्डी, साई प्रग्नय रेड्डी, रक्षण रेड्डी, नितेश कनाला, मिखिल जयसवाल।