IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी यानी बुधवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में तिलक वर्मा की वापसी की संभावना है। तीसरे टी20 मैच से ठीक पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि तिलक की चौथे मैच में वापसी हो सकती है और उनकी बात पर युजवेंद्र चहल व पार्थिव पटेल ने भी सहमति जताई थी।
तिलक की वापसी के बाद इशान हो सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर
तिलक वर्मा की अगर चौथे मैच में वापसी होती है तो श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो जाएंगे जिन्हें पहले तीन मैचों के लिए उनकी जगह भारतीय टीम में जगह दी गई थी साथ ही उनकी वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि इशान किशन जिन्हें तिलक की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर आजमाया गया था उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए क्योंकि वो तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं।
सरफराज बने प्लेयर ऑफ द मैच, मुशीर की घातक गेंदबाजी; सिराज की टीम को मिली 9 विकेट से हार
चौथे मैच के लिए एआई ने (गूगल जेमिनी) भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें इशान किशन को शामिल नहीं किया गया। एआई ने चौथे मुकाबले के लिए ओपनर के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का चयन किया जबकि तिलक वर्मा को बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर रखा। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वहीं पांचवें स्थान पर हार्दिक पंड्या को जगह दी। छठे नंबर पर एआई ने रिंकू सिंह को जगह दी।
एआई ने रिंकू सिंह के बाद 7वें नंबर पर अक्षर पटेल को रखा जबकि 8वें स्थान के लिए शिवम दूबे या फिर हर्षित राणा में से किसी एक के चयन की भविष्यवाणी की। एआई ने इस मुकाबले के लिए टीम में बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का चयन किया जबकि स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक के चयन की बात कही।
चौथे मैच के लिए गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।
अर्जुन तेंदुलकर का खराब प्रदर्शन, गोवा को मिली 8 विकेट से हार; जलज सक्सेना ने चटकाए 11 विकेट
