भारतीय क्रिकेट टीम में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं जिन्होंने खुद को साबित भी किया है। मौजूदा भारतीय टीम में भी एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने बताया कि कौन खिलाड़ी भारत का अगला सबसे बड़ा मैच विनर है। रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर उस खिलाड़ी का नाम बताया जिन्हें वो आने वाले समय के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में देखते हैं।

रोहित ने तिलक वर्मा को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

रोहित शर्मा ने भारतीय स्टार बैटर तिलक वर्मा को इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर करार दिया। उन्होंने तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि वो भारत के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि तिलक में एक अलग चीज है और वो सबसे अलग व स्पेशल है। तिलक का रवैया और उसका टेम्परामेंट सुपर है और आप देखिए एशिया कप के फाइनल में तिलक ने जिस तरह की पारी खेली वो अविश्वनीय था।

रोहित ने आगे कहा कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा ने दिखाया कि वो कितना बड़ा मैच विनर है और मेरा भी ऐसा ही मानना है कि वो भारत का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी है। आपको बता दें कि तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कुछ समस्या हुई थी और उनका ऑपरेशन किया गया था। इसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था।

तिलक वर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है जबकि वो टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। हालांकि भारत की तरफ से अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। वर्ल्ड कप में अभी वक्त है शायद इस वजह से सेलेक्टर्स वेट कर रहे हैं।

वैभव टॉप 10 से बाहर, अभिज्ञान नंबर 2, खिलान का जलवा; ये हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप के शीर्ष दस बल्लेबाज-गेंदबाज