यह नया बांग्लादेश है! यह खबर क्रिकेटर्स और इस खेल के प्रशंसकों को निराश करने वाली है। पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस और आफताब आलम समेत 6 विदेशी खिलाड़ियों ने बकाया भुगतान नहीं होने का हवाला देते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलने से इनकार कर दिया है। रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरबार राजशाही के कप्तान तस्कीन अहमद ने इसकी पुष्टि की।

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बीपीएल की फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने वेतन नहीं मिलने के कारण मुकाबलों का बहिष्कार किया। मौजूदा बीपीएल सीजन में इस तरह के विवाद का यह दूसरा मामला है। हिस्सा लेने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा लाहिरू, मैककॉली कमिंस, मार्क डॉयल और रयान बर्ल शामिल हैं।

मैच में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम

विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण दरबार राजशाही ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ अपने मैच में स्थानीय बल्लेबाजी लाइनअप को मैदान में उतारा। विदेशी सितारों की अनुपस्थिति की भरपाई के लिए सभी स्थानीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

तस्कीन अहमद ने खुलासा किया, ‘प्रबंधक ने पैसे लेकर उनके दरवाजे खटखटाए, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें शायद लगा कि यह सिर्फ एक अनुरोध है। मैंने उनसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि देखिए, जब तक हमें भुगतान नहीं किया जाता, हम नहीं खेलेंगे। एक साथी क्रिकेटर के तौर पर मैंने उनके फैसले का सम्मान किया, लेकिन मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था।’

पहले भी हो चुका है ऐसा ‘नाटक’

इससे पहले टूर्नामेंट के चिटगांव चरण में दरबार राजशाही के खिलाड़ियों ने एक दिन के लिए अभ्यास का बहिष्कार किया था और मैच छोड़ने की धमकी दी थी। रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले, स्थानीय खिलाड़ी भी खेलने के लिए अनिच्छुक थे। आखिरकार, टीम प्रबंधन ने उनके भुगतान के लिए चेक जारी करके उन्हें मनाने में कामयाबी हासिल की।

बिना विदेशी खिलाड़ियों के उतरी टीम

विदेशी खिलाड़ियों की गैरहाजिरी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि बीपीएल नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो विदेशी क्रिकेटर्स का होना जरूरी है। अन्य कोई विकल्प न होने पर, दरबार राजशाही ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से एक स्थानीय टीम को मैदान में उतारने की विशेष अनुमति के लिए अपील की। ​​बीसीबी ने अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद मैच हो पाया।

बीसीबी ने दी स्थानीय टीम उतारने की मंजूरी

यह ड्रामा तब शुरू हुआ जब दरबार राजशाही की टीम बस शाम 4:50 बजे मीरपुर स्टेडियम पहुंची। टीम बस में कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं था। टीम प्रबंधन ने दिन में विदेशी खिलाड़ियों मोहम्मद हारिस, रयान बर्ल और मिगुएल कमिंस को हिस्सा लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे बकाया भुगतान मिले बिना नहीं खेलने के फैसले पर अड़े रहे। शाम 6:00 बजे बीसीबी ने दरबार राजशाही को मैच के लिए स्थानीय टीम को मैदान में उतारने की अनुमति दे दी।