आईपीएल में अकसर आपने बल्लेबाजों को गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए देखा होगा, लेकिन कई गेंदबाज एेसे भी हैं, जिनसे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं। उनकी तेज रफ्तार या घूमती गेंदों में वे फंसकर अपना विकेट गंवा देते हैं। आज आपको एेसे ही गेंदबाजों से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का शिकार किया है।
लसिथ मलिंगा: श्रीलंका का यह गेंदबाज जब अपनी लय में होता है तो किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप को तहस-नहस कर सकता है। मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 2009 से लेकर अब तक आईपीएल खेल रहे मलिंगा ने 102 मैचों में 147 विकेट चटकाए हैं और उनकी औसत रही है 18.51 की। इस दौरान उनका बेस्ट रहा है 5/13।
अमित मिश्रा: 2008 से लेकर अब तक आईपीएल खेल रहे हैं। वह आईपीएल में डेकन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं। मिश्रा ने अब तक 118 मैचों में 23.31 की औसत से 131 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ है 5/17।
हरभजन सिंह: मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले इस स्टार स्पिनर ने अब तक आईपीएल के 132 मैचों की 130 पारियों में 123 विकेट झटके हैं। 5 बार मेडन ओवर फेंका है और उनका औसत 26.60 है। 18 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
डेवेन ब्रावो: वेस्ट इंडीज का यह अॉलराउंडर खिलाड़ी किसी भी टीम की बैटिंग लाइन अप की सूरत बिगाड़ सकता है। वह आईपीएल में अब तक चेन्नै सुपर किंग्स, गुजरात लॉयन्स और फिलहाल मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे हैं। 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं और 106 मैचों में 122 विकेट ले चुके हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट है।
पीयूष चावला : यह स्पिनर पहले किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलता था। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। 125 मैचों में 25.82 की औसत से 122 विकेट ले चुके हैं। उनका करियर बेस्ट है 17 रन देकर 4 विकेट।
आशीष नेहरा: टीम इंडिया के इस बेहद अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी का परचम लहराया है। उन्होंने 125 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं। उनका औसर 23.76 का रहा है और वह अबतक चेन्नै सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स, पुणे वॉरियर्स की ओर से खेल चुके हैं। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं।
