Babar Azam: बाबर आजम के इस्तीफे के बाद पीसीबी पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम के लिए नए कप्तान की तलाश में है। इस दौर में जो तीन नए नाम सामने आ रहे हैं उसमें मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी नहीं हैं जो चौंकाने वाला है। पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 कप्तान के रूप में जिन तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं उसमें टेस्ट टीम के उप-कप्तान साऊद शकील, टीम के तूफानी बल्लेबाज फखर जमां और ऑलराउंडर सलमान अली आगा हैं। कथित तौर पर ये तीनों बाबर आजम की जगह लेने की दौड़ में आगे हैं और इनमें भी शकील की टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें कप्तानी की रेस में शामिल करवा दिया है।

बाबर की जगह लेने के लिए यह 3 खिलाड़ी सबसे आगे

पाकिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें मोहम्मद रिजवान की जगह साऊद शकील को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। इस टेस्ट सीरीज के दौरान शकील ने जिस तरह के अप्रोच का परिचय दिया था उससे वो कप्तानी की रेस में आ गए हैं। इसके अलावा फखर जमां के पास भी नेतृत्व का अनुभव है और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी की है। उनका अनुभव और आक्रामक रवैया उन्हें व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में मैन इन ग्रीन में नई ऊर्जा ला सकता है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी के लिए एक डार्क हॉर्स के रूप में उभरे हैं, जबकि उन्हें घरेलू स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन दो प्रमुख नाम सीमित ओवरों की टीम के कप्तान के रूप में बाबर की जगह लेने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अन्य प्रारूपों में नेतृत्व करने के बावजूद इस दौड़ से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं और उनके नाम पर पीसीबी विचार करे इसकी संभावना कम है। रिजवान को टेस्ट टीम के उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया था तो वहीं शाहीन अफरीदी से भी टी20 टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। अब पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम का कप्तान कौन बनता है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।