दक्षिण अफ्रीका को भरोसा है कि फीरोजशाह कोटला मैदान पर टैस्ट तीन दिन में खत्म नहीं होगा। भारत चार टैस्ट में 2-0 से आगे हैं। उसने मोहाली और नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन दिनों में जीत दर्ज की थी। कोटला की पिच देखने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कुछ राहत की सांस ली है और टीम के सहायक कोच एड्रियन बिरेल का मानना है कि इस पर मैच तीन दिन में खत्म नहीं होगा। चौथा टैस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है।
बिरेल ने कहा कि हमने पिच को देखा है। हम भारत में खेल रहे हैं और यहां पिचें टर्न होती हैं। ऐसा लग रहा है कि यह पिच तीन दिन से ज्यादा चलेगा। हमने अभी तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है लिहाजा इस बार हम उम्दा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने माना कि भारतीय टीम का प्रदर्शन उनसे बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भारत की बात नहीं है। आजकल कई टैस्ट तीन दिन में खत्म हो रहे हैं। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच डेनाइट टैस्ट भी पांच दिन तक नहीं चला। हालांकि मैं नहीं कह सकता कि यह अच्छा है या खराब।
बिरेल ने कहा कि हर देश टैस्ट सीरीज जीतना चाहता है। भारत ने सीरीज जीत ली है और हमें उन्नीस साबित कर दिया है। हमें कोई शिकायत नहीं है। हम इस मैच में उन्हें हराने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों टीमों के बीच फर्क के बारे में पूछने पर बिरेल ने कहा कि भारत के पास बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं जबकि दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज आर अश्विन को बखूबी नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा कि अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और हमें कोई खराब गेंद नहीं मिली। हमने भारत को आसान रन दिए और हमारे बल्लेबाज जूझते रहे। अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि हम अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं। हमारे लिए हर मैच महत्त्वपूर्ण है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो अभी तक नहीं खेल पाए हैं। हर खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिच को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है।