इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के बाद राजकोट और रांची टेस्ट में बल्ले से अहम पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताया है। ध्रुव जुरेल आईपीएल 2024 खेलने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। रविवार को उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते हैं।
क्या कहा ध्रुव जुरेल ने?
ध्रुव जुरेल से सवाल किया गया कि आपको टी20 क्रिकेट और टेस्ट में क्या ज्यादा पसंद है? जुरेल ने जवाब में कहा, “हमेशा से मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद रहा है। एक इंटरव्यू में मैंने कहा भी था कि मैं 200 टेस्ट खेलना चाहूंगा, लेकिन बाद में पता चला कि वह बहुत ज्यादा था।” ध्रुव जुरेल ने इस दौरान बताया कि वह स्पिनर्स के मुकाबले फास्ट बॉलर्स को खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 90 और नाबाद 39 रन की पारी खेली थी। राजकोट में उनके बल्ले से 46 रन निकले थे।
धोनी से तुलना पर क्या बोले जुरेल
ध्रुव जुरेल ने इस दौरान एमएस धोनी से तुलना किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “धोनी भईया हमेशा से मेरे रोल मॉडल रहे हैं, लेकिन उनसे मेरी तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि धोनी जैसा कोई नहीं बन सकता। उन्होंने अपने करियर में जितनी ट्रॉफी और जितने रन बनाए हैं शायद ही कोई कप्तान कर पाएगा।” जुरेल ने आगे कहा, “मैं उन जैसा नहीं बन सकता, मैं सिर्फ ध्रुव जुरेल बनना चाहता हूं।”
तेज गेंदबाजों को फेस करना है पसंदीदा- जुरेल
जुरेल ने इस दौरान बताया कि वह बल्लेबाजी के समय फास्ट बॉलर्स को खेलना पसंद करते हैं। जुरेल ने कहा, “मुझे तेज गेंदबाजों को फेस करना ज्यादा पसंद है। पुल शॉट मेरा पसंदीदा शॉट है। जुरेल ने बताया कि यूपी में रिंकू सिंह मेरे पसंदीदा साथी हैं और राजस्थान रॉयल्स में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग मेरे पसंदीदा हैं।