केवल पांच प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर की उल्लेखनीय शुरुआत की। उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। 24 साल के शमार जोसेफ ने एडिलेड में पहले दिन अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया। उन्होंने केमार रोच के साथ अंतिम विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी में 36 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 23 गेंदबाज अपने करियर की पहली ही बॉल पर विकेट ले चुके हैं। यहां हम उन्हीं 23 गेंदबाजों के बारे में जानेंगे।

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के टॉम होरान ने हासिल की थी। उन्होंने जनवरी 1883 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर वाल्टर रीड को बोल्ड किया था। इस सूची में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज का ही है। ऑस्ट्रेलिया के आर्थर कॉनिंघम ने मेलबर्न में इंग्लैंड के आर्ची मैकलारेन को शून्य पर आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके नाम किसी टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।

निलेश कुलकर्णी ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते भारतीय

भारत की बात करें तो अब तक सिर्फ एक गेंदबाज ही ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर पाया है। उनका नाम है निलेश कुलकर्णी। निलेश कुलकर्णी ने 1997 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर की पहली ही गेंद पर मर्वन अटापट्टू को अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, उनका टेस्ट करियर सिर्फ 3 मैच तक ही चल पाया।

टेस्ट करियर में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स

क्रमगेंदबाजदेशबल्लेबाजदेशमैदानकब
1टॉम होरानऑस्ट्रेलियावाल्टर रीडइंग्लैंडसिडनी1882-83
2आर्थर कॉनिंघमऑस्ट्रेलियाआर्ची मैकलारेनइंग्लैंडमेलबर्न1894-95
3बिल ब्रैडलीइंग्लैंडफ्रैंक लेवरऑस्ट्रेलियामैनचेस्टर1899
4टेड अर्नोल्डइंग्लैंडविक्टर ट्रम्परऑस्ट्रेलियासिडनी1903-04
5बर्ट वोग्लरदक्षिण अफ्रीकाएर्नी हेसइंग्लैंडजोहानसबर्ग1905-06
6जैक क्रॉफर्डइंग्लैंडबर्ट वोग्लरदक्षिण अफ्रीकाजोहानसबर्ग1905-06
7जॉर्ज मैकालेइंग्लैंडजॉर्ज हर्नदक्षिण अफ्रीकाकेपटाउन1922-23
8मौरिस टेटइंग्लैंडफ्रेड सुस्किंडदक्षिण अफ्रीकाबर्मिंघम1924
9मैट हेंडरसनन्यूजीलैंडएडी डॉसनइंग्लैंडक्राइस्टचर्च1929-30
10डेनिस स्मिथन्यूजीलैंडएडी पेंटरइंग्लैंडक्राइस्टचर्च1932-33
11टायरेल जॉनसनवेस्टइंडीजवाल्टर कीटनइंग्लैंडद ओवल1939
12कीथ मिलरऑस्ट्रेलियावाल्टर हेडलीन्यूजीलैंडवेलिंगटन1945-46
13डिक हॉवर्थइंग्लैंडडेनिस डायरदक्षिण अफ्रीकाद ओवल1947
14इंतिखाब आलमपाकिस्तानकॉलिन मैक्डोनाल्डऑस्ट्रेलियाकराची1959-60
15रिचर्ड इलिंगवर्थइंग्लैंडफिल सिमंसवेस्टइंडीजनॉटिंघम1991
16नीलेश कुलकर्णीभारतमर्वन अटापट्टूश्रीलंकाकोलंबो1997
17चमिला गमागेश्रीलंकामोहम्मद अशरफुलबांग्लादेशकोलंबो2002
18नाथन लियोनऑस्ट्रेलियाकुमार संगकाराश्रीलंकागाले2011
19शमिंडा एरंगाश्रीलंकाशेन वॉटसनऑस्ट्रेलियाकोलंबो (SSC)2011
20डेन पीड्टदक्षिण अफ्रीकामार्क वर्म्यूलेनजिम्बाब्वेहरारे2014
21हार्डस विलजोएनदक्षिण अफ्रीकाएलिस्टेयर कुकइंग्लैंडजोहानसबर्ग2015-16
22निजात मसूदअफगानिस्तानजाकिर हसनबांग्लादेशमीरपुर2023
23शमार जोसेफवेस्टइंडीजस्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाएडिलेड2024