राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि टेनिस के एक कोच ने अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ स्टेडियम और स्टेडियम के बाहर दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि कोच करीब दो महीने से उनकी बेटी के साथ गंदा काम कर रहा था।
पीड़िता ने पहले बदनामी के डर के कारण चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब परिजनों को आपबीती सुनाई है। इसके बाद पीड़िता के परिजन ने सोमवार देर रात जयपुर के ज्योति नगर थाने में कोच के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सवाई मानसिंह स्टेडियम में लॉन टेनिस कोच ने घरेलू टूर्नामेंट में सेलेक्शन का लालच देकर कथित तौर पर 17 वर्ष की एक खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया।
लड़की के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कोच गौरांग नलवाया पीड़िता को अभ्यास के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बुलाता था। उसने वहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि कोच ने उदयपुर में एक टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन कराने का झांसा देकर कथित तौर पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। ज्योति नगर थाने के प्रभारी सरोज धयाल ने कहा कि कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश जारी है। नलवाया सवाई मानसिंह स्टेडियम में साल 2012 से लॉन टेनिस का कोच है। पीड़िता ने साल 2019 से सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने शुरू की थी।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, स्टेडियम में दुष्कर्म करने के बाद कोच ट्रेनिंग के बहाने उनकी बेटी को उदयपुर ले गया। कोच ने वहां भी 17 साल की खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद कोच और उनकी बेटी जयपुर लौट आए। उदयपुर से लौटने के बाद से उन्हें बेटी का व्यवहार बदला-बदला सा लगा। काफी पूछने पर उसने चुप्पी तोड़ी और कोच गौरांग द्वारा उसकी अस्मत लूटने की बाद सामने आई। यह सुनकर परिजन सन्न रह गए। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की।