Pat Cummins combined India-Australia XI retired players: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इससे ठीक पहले पैट कमिंस ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया। कमिंस ने अपनी इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी जो रिटायर हो चुके हैं। कमिंस ने इस टीम में भारत के आक्रमक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग या सौरव गांगुली का चयन नहीं किया।
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी इस टीम का चयन किया और उन्होंने कहा कि मैं भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में नहीं खेल पाऊंगा और निश्चित रूप से ये निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली शायद ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार सीमित प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए उन्हें यहां खेलते हुए देखने का यह आखिरी मौका हो सकता है।
पैट कमिंस ने चुनी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
कमिंस ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी जबकि कंगारू टीम के 8 खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया। कमिंग ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर और सचिन तेंदुलकर को चुना। इसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन को मध्यक्रम के खिलाड़ियों को रूप में चुना।
कमिंस ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर के रूप में धोनी को चुना जबकि स्पिनर के रूप में उन्होंने अपनी इस टीम में शेन वॉर्न को रखा। उन्होंने अनिल कुंबले को इस टीम में जगह नहीं दी। तेज गेंदबाज के रूप में कमिंस ने अपनी इस टीम में ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और जहीर खान को जगह दी।
पैट कमिंस ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे प्लेइंग इलेवन (रिटायर प्लेयर)
डेविड वार्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जहीर खान, ग्लेन मैक्ग्रा।