प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बेंगलुरू बुल्स शनिवार को तेलुगू टाइंटस के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के समीप पहुंच कर टाई पर मजबूर हो गई। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरू और टाइटंस के बीच खेला गया मैच 26-26 से टाई रहा। बेंगलुरू आखिरी 30 सेकेंड में एक अंक से आगे थी, लेकिन उसकी आखिरी रेड डू ऑर डाई थी। यह रेड डालने गए अजय कुमार सफल नहीं हुए और रेड का समय पूरा करने के बाद भी खाली हाथ लौटे जिससे एक अंक टाइटंस के खाते में गया और मैच टाई हो गया।
डू ऑर डाई रेड में अगर रेडर सफल नहीं होता है तो विपक्षी टीम को एक अंक मिलता है। इससे पहले, दूसरे हाफ की शुरुआत में पिछड़ने के बाद टाइटंस ने अंतिम क्षणों में वापसी की। वह एक समय 15-20 से पीछे थी, लेकिन यहां से उसने जोर अजमाइश की और अंकों के अंतर को कम करने में सफल रही जिसमें उसके कप्तान राहुल चौधरी का अहम रोल रहा। साथ ही टाइंटस के डिफेंस ने बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार को भी कामयाब नहीं होने दिया।
यहां पढ़ें UP Yodha vs Patna Pirates, Pro Kabaddi 2017:
मैच खत्म होने में तीन मिनट का खेल बचा था और टाइटंस की टीम 22-26 से पीछे थी। इसी बीच रोहित की रेड को असफल करते हुए टाइंटस ने दो अंक बटोरे और फिर राहुल ने सफल रेड मारते हुए स्कोर 25-26 कर लिया। यहां दोनों टीमों की अगली दो रेडें खाली रहीं जिसके कारण बेंगलुरू को तीसरी रेड डू ऑर डाई रेड मिली जो इत्तेफाकन मैच की आखिरी रेड थी। यहां अजय असफल हुए।
पहले हाफ में भी काफी रोमांचक मुकाबला देखा गया। दोनों टीमें बराबर का खेल खेल रही थीं। टाइंटस 8-6 से आगे थी, लेकिन 13वें मिनट तक बेंगलुरू ने 9-9 से बराबर कर ली थी और पहले हाफ की समाप्ति तक 15-12 की बढ़त ले ली थी।
यहां पढ़ें Bengaluru Bulls vs Telugu Titans, Pro Kabaddi 2017 :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”365″]
–मुकाबला 26-26 से टाई।
-राहुल चौधरी की सफल रेड। बेंगलुरु 26, तेलुगु 25
-एलंकेश्वर रेड के दौरान सेल्फ आउट होने से बाल-बाल बचे।
-तेलुगु के पास सुपर टैकल का मौका मगर अजय कुमार कोर्ट में टाइम काटकर वापस। तेलुगु 4 अंक पीछे।
-डू ऑर डाई रेड में एलंकेश्वरन ने बोनस लिया। तेलुगु 22, बेंगलुरु 26
-अजय ने रेड में सोमवीर को टच आउट किया। बेंगलुरु 26, तेलुगु 21
-राहुल चौधरी काफी वक्त से ऑफ कोर्ट हैं। इससे तेलुगु पर असर साफ दिख रहा है।
-विशाल भारद्वाज तीन बार सुपर टैकल कर चुके हैं।
-अंपायर्स ने टाइम आउट लिया।
-विशाल भारद्वाज ने सुनील जयपाल को सुपर टैकल किया। बेंगलुरु 25, तेलुगु 21
-राहुल चौधरी ऑफ कोर्ट हैं।
-मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। बेंगलुरु के पास 6 अंक की लीड।
-रोहित कुमार तीसरी बार सुपर टैकल। नीलेश सालुंके को सफलता। बेंगलुरु 24, तेलुगु 18
-रोहित कुमार को ग्रीन कार्ड मिला।
-राहुल चौधरी को लेग कवर्स से रविंद्र सिंह ने दबोचा। तेलुगु 16, बेंगलुरु 23
-डू ऑर डाई रेड में अजय ने 2 डिफेंडर्स को आउट किया। तेलुगु 16, बेंगलुरु 22
-मैच खत्म होने में 12 मिनट बाकी। बेंगलुरु के पास 4 अंक की लीड है।
-अजय कुमार पिछली 6 रेड में कोई अंक नहीं ले सके हैं।
-रोहित कुमार ने बेंगलुरु के लिए बोनस लिया। बेंगलुरु 20, तेलुगु 15
-महेंदर सिंह नीलेश सालुंके को पकड़ने की कोशिश में आउट। बेंगलुरु 19, तेलुगु 15
-डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी को रविंद्र पहल ने टैकल किया। बेंगलुरु 18, तेलुगु 14
-विशाल भारद्वाज ने अजय को टैकल किया। इसी के साथ विशाल का हाई-5 पूरा। बेंगलुरु 17, तेलुगु 14
-राहुल चौधरी को बेंगलुरु के डिफेंडर्स ने घेरा। बेंगलुरु के पास 4 अंक की लीड।
-तेलुगु टाइटंस ने रोहित को मिड लाइन पर टैकल किया। सोमवीर को पहली कामयाबी। तेलुगु 13, बेंगलुरु 15
-दूसरा हाफ शुरू।
-तेलुगु के लिए राहुल चौधरी (6), जबकि विशाल भारद्वाज (4) अंक जुटा चुके हैं।
-रोहित कुमार बेंगलुरु की ओर से 5 अंक लेने वाले सबसे सफल खिलाड़ी हैं।
-मैच के पहले हाफ तक बेंगलुरु 15, तेलुगु 12
–राहुल चौधरी प्रो कबड्डी में 600 रेड अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
-राहुल चौधरी काफी वक्त से अंक नहीं ले पा रहे हैं।
-16वें मिनट तेलुगु ऑलआउट। बेंगलुरु 13, तेलुगु 10
-मैच के 15वें मिनट मुकाबला 9-9 की बराबरी पर।
-मोहसेन सुनील को टैकल करने की कोशिश में आउट। बेंगलुरु 8, तेलुगु 9
-डू ऑर डाई रेड आशीष कुमार को तेलुगु ने दबोचा। तेलुगु 9, बेंगलुरु 6
-तेलुगु के पास मैच के 12वें मिनट 2 अंक की बढ़त।
-राहुल चौधरी ने बोनस अंक लिया। बेंगलुरु 6, तेलुगु 8
-मोहसेन टैकल। बेंगलुरु 6, तेलुगु 5
-राहुल चौधरी प्रो कबड्डी में 588 रेड अंक ले चुके हैं।
-विशाल भारद्वाज ने रोहित कुमार को सुपर टैकल किया। मुकाबला 5-5 की बराबरी पर।
-बेंगलुरु के कप्तान रोहित कुमार ने रेड में प्वाइंट लिया। बेंगलुरु के पास 2 अंक की लीड।
-कुलदीप सिंह ने नीलेश सालुंक को दबोचा। बेंगलुरु 4, तेलुगु 2
-अजय कुमार की सफल रेड। बेंगलुरु 3, तेलुगु 2
-डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी ने रेड में प्वाइंट लिया। तेलुगु 1, बेंगलुरु 1
-बेंगलुरु ने मैच का पहला अंक लिया।
-राहुल चौधरी ने अपनी पहली रेड में कोई अंक नहीं जुटाया।
–बेंगलुरु ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-तेलुगु को अगले पड़ाव तक पहुंचने के लिए लगभग सभी मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है।
-तेलुगु के राहुल चौधरी 113 रेड अंक ले चुके हैं। उनसे आगे पटना के प्रदीप नरवाल (163) हैं।
-प्रदीप नरवाल अगर आज सुपर-10 बनाते हैं तो वह लगातार 6 मैचों में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे।
-पिछले मैच में तेलुगु का डिफेंस बेहद खराब दौर से गुजरा था। वहीं राहुल और रविंद्र पहल वापस आ चुके हैं।
-इसी कोर्ट पर आज दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है।
-बेंगलुरु अगर इस मैच को जीता तो वह इस सीजन वह जीत की पहली हैट्रिक बना लेगा।
-बेंगलुरु – W, L, L, L, L, L, L, W, T, L, L, W, W
-प्रदीप नरवाल बेंगलुरु बुल्स के लिए रेड बटोरने में काफी योगदान दे रहे हैं।
-तेलुगु लगातार अपने कप्तान राहुल चौधरी पर निर्भर रहा है। इस मैच में भी यही कहानी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर रेडर्स में नीलेश सालुंके और विकास कुमार भी उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
-तेलुगु टाइटंस का अब तक का सफर : W, L, L, L, L, L, T, L, L, W, L, W, L, W, L, W, L, L
बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार
तेलुगु टाइटंस :
रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार
डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार
ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी
