भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच अनिल कुंबले ने वेस्ट इंडीज दौरे की तैयारी के लिए लगने वाले कैंप से पहले मीडिया से बात की। 21 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु में अभ्यास करेगी। कुंबले ने कोच चयन पर रवि शास्त्री की नाराजगी पर बोलते हुए कहा, ”मैं रिव को कॉल करने वाला पहला शख्स था। यह रवि या कुंबले नहीं, बल्कि टीम के बारे में हैं। मैंने उन्हें भी यही बताया।” टीम इंडिया के अभ्यास से जुड़े सवाल पर कुंबले बोले, ”हम आउटडोर नेट सेशंस का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। मॉर्निंग से शन सुबह 9 बजे और ऑफ्टरनून सेशन दोपहर 2 बजे शुरू होगा। वेस्ट इंडीज दौरे के बारे में बोलते हुए कुंबले ने कहा कि विराट कोहली, मुरली विजय, अमित मिश्रा और इशांत वहां पहले भी खेल चुके हैं। कुंबले के अनुसार वे अपने खेल के दिनों का अनुभव टीम के साथ्ा बांटेंगे।
एक साल के कार्यकाल पर कुंबले ने कहा, ”मैंने अभी सोचा नहीं है कि मैं कब तक कोच रहूंगा। मैंने ऐसा तब भी नहीं सोचा था जब मैं कप्तान था। यह एक यात्रा है।” कुंबले ने बताया कि उन्होंने जिम्बॉब्वे दौरे से लौटने के बाद एमएस धोनी से लम्बी बातचीत की है। उन्होंने कोहली से बात कर रोडमैप तय किया है। टीम इंडिया के लिए एक बॉलिंग कोच की जरूरत पर कुंबले ने कहा, ”मैं गेंदबाजों को करीब से समझने की कोशिश करूंगा, हमारे विकल्प खुले हुए हैं लेकिन वेस्ट इंडीज दौरे पर एक बॉलिंग कोच ले जाना मुश्किल लग रहा है। मेरे ख्याल से मैं टेस्ट क्रिकेट में बॉलिंग कोच ला सकता हूं।”
READ ALSO: विराट कोहली ने कहा- ‘कुंबले सर’ के साथ काम करने को लेकर बेचैन हूं
टीम इंडिया का कोच होने के प्रेशर से जुड़े सवाल पर जम्बो ने कहा कि वे समझते हैं कि भारतीय कोच होने की जिम्मेदारियां क्या हैं। उन्होंने सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का भरोसा दिया।