भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 रैंकिग में तीसरे नंबर पर है। हालांकि, साल 2021 में उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया साल 2021 में अब तक सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीत पाई है। रैंकिंग के टॉप-12 में शामिल टीमों में यह सबसे खराब प्रदर्शन है। टॉप-10 से बाहर जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने भी इस साल अब तक उससे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

इस मामले में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका का नंबर है। उसने 2021 में अब तक 22 में से 14 टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान 21 में से 13 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। टॉप पर पहुंचने के लिए उसके और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खिताब की दौड़ से बाहर चुकी बांग्लादेश की टीम का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया से बेहतर है।

बांग्लादेश ने 2021 में अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उसने 11 में जीत हासिल की। इंग्लैंड की टीम भी इस साल अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है। हालांकि, उसने यह उपलब्धि सिर्फ 15 मुकाबलों में ही हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है। उसने 2021 में अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इनमें से उसने 9 में विजय हासिल की।

वेस्टइंडीज की टीम ने भी 2021 में अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीते हैं। हालांकि, उसे इतनी हासिल करने के लिए 20 मुकाबलों में मैदान पर उतरना पड़ा। साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका का अभियान भी लगभग खत्म हो गया है, लेकिन इस साल वह भी भारत से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने में सफल रही है। उसने 2021 में अब तक 19 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 8वें नंबर पर है। वह 2021 में 18 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई है। टी20 रैंकिंग में 11वें नंबर पर मौजूद जिम्बाब्वे ने भी 6 मैच जीते हैं। सातवें नंबर की रैंकिंग वाली अफगानिस्तान की टीम 2021 में अब तक 6 में से 5 मैच जीतने में सफल रही है। उसने इस साल अब तक सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही एक मुकाबला गंवाया है।

टी20 रैंकिंग में 12वें नंबर पर मौजूद आयरलैंड ने इस साल 14 मैच खेले और सिर्फ 5 में ही जीत हासिल करने में सफल रहा। टीम इंडिया ने 2021 में अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से वह 4 को ही अपने नाम कर पाई है। भारतीय टीम को इस साल आखिरी जीत 25 जुलाई को मिली थी। तब उसने कोलंबो (आरपीएस) में श्रीलंका को 38 रन से हराया था। उसके बाद से उसने अब तक 4 मैच खेले और सभी में हार झेलनी पड़ी।