साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 202 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया है। फॉलोऑन बचाने उतरी साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी 133 के स्कोर पर ऑलाउट हो गई। भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्विप की है।
मोहम्मद शमी ने 3 तो शाहबाज नदीम और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके।वहीं, अश्विन को एक सफलता मिली। मेहमान टीम की ओर से ब्रूएन ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। वहीं, 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके। इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। एक समय भारत की स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा और रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की और 267 रनों की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत भारत ने 497 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम उतरी तो उसकी पहली पारी 162 पर सिमट गई। जिसके बाद कोहली ने फॉलोऑन दिया। उसे बचाने उतरी मेहमान टीम 133 के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीत ली और इस मुकाबले में पारी और 202 रनों की जीत दर्ज की।


