हैमिल्टन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। इस सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबलों में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में इस मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

इस मुकाबले के लिए विराट सेना मैदान में जमकर अभ्यास कर रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली एंड टीम एक अलग ही अंदाज में प्रैक्टिस करती दिख रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने अपने कैप्शन में लिखा कि भारतीय टीम का यह अभ्यास का नया तरीका है। इसे one-hand catching drill के नाम से जानते हैं। इसमें आप देख सकते हैं खिलाड़ी गेंद को तेजी से दूसरे के पास दे रहे हैं और दूसरा खिलाड़ी उसे एक हाथ से लपकता नजर आ रहा है। बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया की फील्डिंग भी लाजवाब दिख रही है।

 

बता दें कि इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है और आकलैंड में खेले गए दोनों मैच में जीत हासिल की है। कीवी टीम की नजर होगी कि वह इस मुकाबले में वापसी करें और जीत का खाता खोलें। इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत को 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। यह टी20 सीरीज विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।