वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब बेशक पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने जीत लिया, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़िओं ने लगभग हर क्षेत्र में डॉमिनेट किया। भारत के पास इस बार अपनी धरती पर 12 साल के बाद चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया अपनी पिछली सफलता को दोहराने में सफल नहीं हो पाई और भारतीय टीम जैसे चाहती थी वैसा नहीं हो पाया। वर्ल्ड कप 2023 को कंगारू टीम के चैंपियन बनने के लिए तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऐसे किया डॉमिनेट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सीजन की जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें सबसे ज्यादा जिक्र भारत और इस टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का होगा जिन्होंने दिखा दिया कि वह चैंपियन बनना साफ तौर पर डिजर्व करते थे, लेकिन एक खराब दिन ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। इस सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भारत ही रही जिसने फाइनल को छोड़कर लगातार 10 मैच जीते। चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया भी इस सीजन में 9 मैच जीतने का कमाल किया।

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 765 रन के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 597 रन बनाकर रहे। वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा 31 छक्के रोहित शर्मा ने लगाए जबकि 24 छक्के लगाकर श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर रहे। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मो. शमी रहे जिन्होंने 24 सफलता हासिल की जबकि इस सीजन में सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी उन्हीं की रही और उन्होंने 57 रन पर 7 विकेट हासिल किए। इस सीजन में सबसे ज्यादा 3 फाइफर लेने का कमाल भी शमी ने ही किया जबकि इस सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 ओवर मेडन फेंके।

विश्व कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम – भारत (10)
सर्वाधिक रन – कोहली (765), रोहित (597)
सर्वाधिक छक्के – रोहित (31), अय्यर (24)
सर्वाधिक विकेट – शमी (24)
सर्वश्रेष्ठ आंकड़े – शमी (7/57)
सर्वाधिक 5 विकेट – शमी (3)
सर्वाधिक मेडन – बुमराह (9)