पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं। विश्वकप के बाद से उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि धोनी फिर भी अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी वो फुटबॉल में हाथ आजमाते दिखते हैं तो कभी धोनी को अपने दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेलते देखा जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी बिलियर्ड्स खेलते नजर आ रहे हैं।
धोनी इन दिनों अपने गृहराज्य झारखंड में हैं। खबरों की मानें तो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में बिलियर्ड्स खेलते हुए धोनी बहरागोडा के विधायक कुनाल सारंगी के साथ नजर आए। JSCA में ही धोनी बोर्ड के सबसे पुराने पिच क्यूरेटर में से एक बासू दा से भी मिले हैं। कुनाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं। कुनाल ने पोस्ट में यह भी खुलासा किया है बासु दा बहरागोडा विधानसभा क्षेत्र के बारसती गांव के ही निवासी हैं। सारंगी ने उनके साथ की ये तस्वीरें शेयर की हैं।
ख़राब मौसम के कारण कुछ कार्यक्रम रद्द और मिल हए फुर्सत के पल और वो भी मेरी सबसे मनपसंद जगह अपने #JSCA स्टेडियम में और एक तस्वीर हम सबके सुपर हीरो – #बासु दा के साथ जो JSCA मैदान के क्यूरेटर हैं और मेरे #बहरागोडाविधानसभा क्षेत्र के #बारसती गाँव के ही निवासी हैं।#Ranchi #Rains pic.twitter.com/6n9fGP2IVI
— Kunal Sarangi (@KunalSarangi) September 26, 2019
बता दें कि विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया था। इसके बाद धोनी ने भारत आते ही सेना ज्वाइन की थी और कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग भी ली। हालांकि अभी वो अपने होमटाउन में हैं। धोनी के संन्यास की खबरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी की तरफ से अभी इसको लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है।


