दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला गंवाने के बावजूद भारत ने आईसीसी की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की तालिका में एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन श्रृंखला 3-2 से जीतने से उसके और दूसरे नंबर पर काबिज भारत के बीच अब केवल दो रेटिंग अंक का अंतर रह गया है। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को मुंबई में आखिरी टेस्ट मैच 214 रन से जीता था।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के श्रृंखला से पहले 110 अंक थे और भारतीय टीम से पांच अंक पीछे थे लेकिन एबी डिविलियर्स की टीम ने शानदार वापसी करके जीत दर्ज की। अब उसके 112 और भारत के 114 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 127 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है।

इस बीच अफगानिस्तान के हाथों घरेलू श्रृंखला 3-2 से गंवाने के बावजूद जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर बना हुआ है। उसके और आयरलैंड के समान 46 अंक हैं लेकिन जिम्बाब्वे दशमलव में गणना में आगे हैं। अफगानिस्तान का इनसे एक अंक कम है।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वे आगे बढ़ने में कामयाब रहे। कप्तान एबी डिवियर्स ने फिर से अपना शीर्ष स्थान हासिल किया और वह दूसरे स्थान पर काबिज कोहली से 96 अंक आगे हैं।

उन्होंने पांच मैचों में तीन शतक जमाये। हाशिम अमला हालांकि पूरी श्रृंखला में नहीं चल पाये और वह तीन पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये। धोनी दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। वह अपने साथी शिखर धवन से 11 अंक आगे हैं। धवन सातवें स्थान पर हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने सात पायदान की लंबी छलांग लगायी है। वह अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक के साथ दसवें स्थान पर हैं। श्रृंखला में दो शतक सहित 318 रन बनाने वाले डिकाक ने 13 पायदान की लंबी छलांग लगायी है।

रोहित शर्मा (तीन पायदान ऊपर 12वें), अंजिक्य रहाणे (11 पायदान ऊपर 27वें) और फरहान बेहारडीन (12 पायदान ऊपर 76वें स्थान) भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

जिम्बाब्वे श्रृंखला के बाद जो बल्लेबाज आगे बढ़े हैं उनमें सिकंदर रजा (14 पायदान ऊपर 40वें), सीन विलियम्स (सात पायदान ऊपर 44वें स्थान), मोहम्मद नबी (19 पायदान ऊपर 47वें), क्रेग इर्विन (19 पायदान ऊपर 61वें) तथा नूर अली जादरान (26 पायदान ऊपर 93वें स्थान) शामिल हैं।

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शीर्ष तीन में शामिल हो गये हैं जबकि इमरान ताहिर चार पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गये हैं। डेल स्टेन एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसके हैं हालांकि मोर्ने मोर्कल तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने तीन मैचों में सात विकेट लिये।

आर अश्विन एक पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गये लेकिन जिन गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है उनमें अक्षर पटेल (19 पायदान ऊपर 28वें), अमित मिश्रा (13 पायदान ऊपर 32वें), दौलत जादरान (69 पायदान ऊपर 34वें), मोहित शर्मा (चार पायदान ऊपर 44वें) और दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (58 पायदान ऊपर 49वें स्थान) शामिल हैं।