भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर अपनी 100वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने 158 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान घर पर अपनी 16वीं जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा हिटमैन कहे जाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के मामले में शोएब मलिक की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी ने बी 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे।

पाकिस्तान के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी इंडिया

टी20 इंटरनेशनल में भारत अब पाकिस्तान के बाद 100 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है। उसने अब तक 189 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 117 में जीत हासिल की है।

घर पर 17 में से 16 मैच बतौर कप्तान जीते रोहित

रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 16 में जीत हासिल की है। वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के बाद इयोन मॉर्गन और केन विलियमसन से आगे निकल गए हैं। विलियमसन ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 15 में जीत हासिल की है। वहीं, इयोन मॉर्गन ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 15 में जीत हासिल की है। 

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत की यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज में जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। अब भारतीय टीम की नजरें लगातार तीसरे क्लीन स्वीप पर भी होंगी। यह भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत है। वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा की भी इस फॉर्मेट में यह 11वीं लगातार जीत है।