आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में टीम इंडिया का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से मंगलवार यानी 9 जुलाई को होना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच हारी है। खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए सेमीफाइनल में भी वह जीत की तगड़ी दावेदार मानी जा रही है। हालांकि पिछले 4 साल के प्रदर्शन पर गौर करें तो टीम इंडिया का नॉकआउट मुकाबलों में आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। उसने इस दौरान 5 नॉकआउट मुकाबलों में जगह बनाई जिसमें, सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाई। जबकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के हाथों उसे शिकस्त झेलनी पड़ी।
भारत के पिछले नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो 19 मार्च 2015 को मेलबर्न के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 109 रनों से जीत हासिल की। वहीं, इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी नॉकआउट मैच खेले लेकिन वो जीत हासिल करने में सफल नहीं रही। बांग्लादेश को इस दौरान उसने तीन बार शिकस्त जरूर दी है। अब देखना होगा कि आखिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती है।
इस विश्वकप मुकाबले की अगर बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने आपस में मुकाबले नहीं खेले हैं। इनके बीच होने वाला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। हालांकि अभ्यास मैच में जब ये टीमें आपस में भिड़ी थीं तो न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं। इन दोनों टीमों में जो भी जीतेगा वो 14 जुलाई को फाइनल में खेलेगा।