आगामी वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए इन दिनों सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं और इसी को देखते हुए टीम में नए-नए प्रयोग भी देखे जा रहे हैं। वहीं, इस महामुकाबले की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके आधार पर अक्सर इस टीम को सबसे मजबूत माना जाता रहा है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि भारत इस बार होने वाले विश्वकप के लिए सबसे मजबूत दावेदार नहीं है बल्कि उनकी नजर में इस बार इस खिताब पर इंग्लैंड की टीम कब्जा जमा सकती है।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आप इंग्लैंड की वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन पर नजर डालें तो ये टीम एक अलग ही रंग में नजर आती है। 2015 के विश्वकप के बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन कमाल का रहा है। गावस्कर ने कहा कि अगर आप इंग्लैंड को देखें तो ये वर्ल्ड कप उनकी धरती पर होने जा रहा है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह का अपना रवैया बना रखा है वो उन्हें इस महमुकाबले के लिए बहुत मजबूत बनाती है। इस टीम में शानदार ओपनिंग जोड़ी है, साथ ही इसके मध्यक्रम के खिलाड़ी अच्छी लय में है और ऑलराउंडर्स का भी अच्छा मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूत टीम बनाती है।
हालांकि गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड के बाद अगर कोई टीम इस विश्वकप के लिए सबसे मजबूत है तो वो है भारत। उन्होंने कहा कि भारत के लिहाज से सबसे अच्छी बात है कि उन्होंने इंग्लैंड में 2017 और 2018 में सीरीज खेली है। ऐसे में खिलाड़ी जो इस विश्वकप का हिस्सा होंगे वो जानते हैं कि आखिर वहां कि कंडीशन कैसी है और कैसे खेलना है। वहीं, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और भारत के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं जो सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं।