भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका से 2-0 से सीरीज हारने के बाद अगला टेस्ट मैच 8 महीने बाद खेलेगी। भारतीय टीम को अब लगातार व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं। साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप, फिर आईपीएल और उसके बाद व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया को करना है। भारत अगला टेस्ट मैच अगस्त 2026 में खेलेगा।

वहीं इस सीरीज में हार के बाद आगे टीम इंडिया के लिए WTC 2025-27 के फाइनल की रेस भी थोड़ी मुश्किल हो गई है। टीम इंडिया अब अगस्त में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। फिर उसके बाद जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (चार मैचों की टेस्ट सीरीज)। हालांकि, इन तीनों सीरीज की तारीख और पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। लेकिन यह टेंटेटिव जानकारी है।

WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट में हार से भारत को तगड़ा नुकसान, पाकिस्तान से भी नीचे टीम इंडिया; देखें पूरी अंक तालिका

WTC फाइनल के लिए बिगड़े टीम इंडिया के समीकरण

भारत को अगर खिताब की उम्मीद बनाए रखनी है और तीसरी बार फाइनल खेलना है तो अगली तीनों सीरीज जीतनी भी पड़ सकती हैं। भारतीय टीम अभी 8 टेस्ट मैच इस साइकिल में और खेलेगी। मौजूदा स्थिति के हिसाब से भारत ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ हुआ है। भारत अगर अगले 8 मैच जीतता है तो भी 17 में 12 जीत होंगी और उसका विनिंग पर्सेंट 60 से 70 के बीच हो सकता है।

अंक तालाकि में अभी टॉप 2 में मौजूद पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर है और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए कम से कम अगली दोनों सीरीज के चार मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम एक भी सीरीज में क्लीन स्वीप से हारी या बचे हुए आठ में से 2-3 मैच भी हारी तो फाइनल की रेस से बाहर भी होना पड़ सकता है।

Upcoming Cricket Matches of India: 6 वनडे और 10 टी20; किन टीमों से भिड़ेगा भारत, जानें शेड्यूल

वनडे-टी20 में होगा साउथ अफ्रीका से सामना

भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका से टेस्ट की हार का बदला वनडे और टी20 सीरीज में लेना चाहेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। उसके बाद दोनों टीमें 9 दिसंबर से 19 दसंबर तक पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगी। साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने आएगी।