भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज के दो टेस्ट हो चुके हैं। दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है। बैकबोन के ऊपरी हिस्सी में खिंचाव के चलते विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
वह 11 जनवरी तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतेश्वर पुजारा के एक बयान में उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आज तक पर डिबेट के दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे मदनलाल ने यहां तक कह दिया कि पुजारा ने ऐसा क्यों कहा या इस बात में कितनी सच्चाई है।
आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर विक्रांत गुप्ता ने मदनलाल से पूछा, ‘मुझे नहीं पता कि इस खबर को कैसे देखा जाए। चेतेश्वर पुजारा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की फिटनेस के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी आधिकारिक तौर पर आपको नहीं बता सकता हूं। वह काम तो फिजियो का है। लेकिन वह प्रोग्रेस कर रहे हैं। उनमें इम्प्रूवमेंट है और आपको जल्द ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अपडेट देगा।’
एंकर के मुंह से बीसीसीआई शब्द सुनते ही मदनलाल चौंक गए। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई…। यह तो कोई मतलब ही नहीं है। यह तो फिजियो देगा या टीम मैनेजमेंट देगा।’ इस पर एंकर ने कहा, ‘कहीं ऐसा तो नहीं है कि विराट कोहली अगले टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं हों?’
विक्रांत के इस सवाल पर मदनलाल ने कहा, ‘नहीं देखिए। बीसीसीआई का वहां मतलब तो कोई है नहीं, क्योंकि वहां जो फिजियो है वह अपडेट देगा। ये पुजारा को… जो उसने कहा है ये बात ठीक है, लेकिन मैं नहीं जानता कि कितनी सही है या नहीं।’
बता दें कि दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम 240 रन के लक्ष्य को डिफेंड करने में नाकाम रही। भारत की इस मैदान पर पिछले 30 साल में यह पहली हार थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कप्तानी के आंकड़े वायरल हुए।
विराट कोहली की कप्तानी में 200 रन डिफेंड करते हुए टीम इंडिया कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारी थी। लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को विराट कोहली के आक्रामक रवैए की कमी खली।