भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-0 से गंवा दी है। इस हार के साथ ही कप्तान कोहली और टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है और अपने घर में लंबे समय से अजेय भारत की जीत का सिलसिला भी थम गया है। दरअसल यह बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए अपने घर में पहली सीरीज हार है जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली है भारत कभी अपने घर में सीरीज नहीं हारा है। हालांकि 27 फरवरी को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत को ये सीरीज गंवानी पड़ी है।

गौरतलब हो कि धोनी के अचानक संन्यास के बाद विराट कोहली को टीम की कमान संभालनी पड़ी थी। इसके बाद जब 2016 की शुरुआत में धोनी ने हर प्रारूप से कप्तानी छोड़ी तो कोहली हर फॉर्मेट के कप्तान बन गए। उनकी कप्तानी में भारत अबतक कोई सीरीज अपने घर पर नहीं हारा था लेकिन मैक्सवेल के तूफानी शतक ने विराट के इस रिकॉर्ड पर बट्टा लगा दिया। अगर अपने घर में कप्तान कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो उनके कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने हर फॉर्मेट में कुल 15 सीरीज अपने देश में खेली जिसमें से 14 में भारत को जीज मिली जबकि एक ड्रा रही, लेकिन पहली मर्तबा ऐसा हुआ जब भारत को हार का सामना करना पड़ा हो।

इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान कोहली और एमएस धोनी की तूफानी पारी के दम पर 191 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद मैक्सवेल के तूफानी नाबाद शतक के चलते भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया। अब इन दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 2 मार्च से होना है।