टीम इंडिया के लिए अब तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार रहा है, टी-20 सीरीज में बराबरी के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कमाल दिखाया था। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक खेले गए दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने एडिलेड में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। अब दोनों टीमें 18 जनवरी को मेलबर्न के मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की नजर इस मैच को जीतकर एक सीरीज अपने नाम करने पर होगी तो वहीं विराट सेना सीरीज स्विप के नजरिए से मैदान में उतरेगी। इसके लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। वहीं पिछले मैच के हीरो रहे एमएस धोनी भी खास तरीके से प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी तेज शॉट मारने का भी अभ्यास करते दिख रहे हैं, इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर करते हुए लिखा कि धोनी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले मैच में धोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपने पुराने अंदाज में टीम को जीत दिलाई थी।

विश्वकप के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, जो भी सीरीज पर कब्जा जमाएगा निश्चित रूप से उसका हौसला बढ़ेगा। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं। इस दौरे के तुरंत बाद टीम इंडिया को 23 जनवरी से न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां भारत को 5 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।