भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को हमेशा से उनके अग्रेशन और गुस्से के लिए जाना जाता है। उन्हें अकसर गंभीर ही देखा जाता है। हालांकि इस अग्रेसिव टीम इंडिया कोच का एक ऐसा रूप भी है जिसके बारे में फैंस को पहले नहीं पता होगा। दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि गंभीर फील्ड पर भले ही एक्टिव हो लेकिन असल जिंदगी में बहुत आलसी हैं।

दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को बताया आलसी

दिनेश कार्तिक ने गंभीर के साथ करियर के शुरुआती दिनों की घटना शेयर की। कार्तिक ने बताया कि गंभीर बहुत आलसी थे। उन्हें सफर के दौरान एक गाना बदलने में भी आलस आता था , फिर चाहे पूरे सफर वह एक ही गाना सुनते रहे।

कार्तिक से बदलवाया था टीवी चैनल

कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो शो में गंभीर के साथ अनुभव शेयर किए। उन्होंने क्रिकेट के दिनों का किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘हम लोग इंडिया ए की ओर से खेल रहे थे। गंभीर अपने कमरे में लेटा हुआ था। मैं बाहर से गुजर रहा था। गंभीर ने मुझे बुलाया कि डीके यहां आ। मैं गया तो गंभीर ने मुझसे कहा कि टीवी रिमोट वहां पड़ा है क्या तुम चैनल बदल दोगे।’ यह बात सुनकर एंकर जतिन सप्रू, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर और यहां तक की खुद गंभीर हंसने लगे।

गौतम गंभीर का करियर

गंभीर ने साल 2003 में वनडे डेब्यू के साथ टीम इंडिया में एंट्री की। 2004 में उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और फिर 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 खेला। गंभीर ने 58 टेस्ट खेले जिमें उन्होंने 4154 रन बनाए। भारत के लिए उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए। वहीं 147 वनडे मैच में उन्होंने 5238 रन बनाए। उनके वनडे करियर में 11 शतक और 34 अर्धशतक है। 37 टी20 मैच में उन्होंने 932 रन बनाए। इसमें सात अर्धशतक शामिल थे।