भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में और टीम के थिंक टैंक में लंबे समय से कई विवादों की खबरें सामने आ रही हैं। पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट लेना, फिर शुभमन गिल को अचानक से टेस्ट की कप्तानी देने के बाद टी20 में प्रमोट करना और फिर अचानक ही वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर देना हो, हर मुद्दे पर काफी चर्चा हुई है। अब पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ के बीच मतभेद की बात कही है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपना एक वीडियो जारी किया और टीम के सेलेक्टर्स व कोचिंग स्टाफ के बीच मतभेद को लेकर सवाल उठाए। दरअसल चोपड़ा ने नितीश कुमार रेड्डी का मुद्दा उठाया और कहा कि, चयनकर्ता उन्हें सेलेक्ट करते हैं लेकिन कोच और कप्तान शायद उन्हें खेलने लायक नहीं समझते हैं।

इस मुद्दे पर आकाश चोपड़ा ने कहा,”क्या सेलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ के बीच मतभेद हैं? क्योंकि नितीश कुमार रेड्ड के साथ जो किया जा रहा है वह मुझे समझ नहीं आ रहा है। क्योंकि उनका चयन हर बार होता है लेकिन मौके नहीं मिलते हैं। टेस्ट में आप उनसे चार-पांच ओवर डलवाते हैं लेकिन बैटिंग नहीं करवाते। व्हाइट बॉल टीम के स्क्वाड में वह होते हैं लेकिन खेलते नहीं हैं।”

IND U19 vs ENG U19: वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में ठंडे पड़े टीम इंडिया के तेवर, इंग्लैंड ने दी मात; वैभव सूर्यवंशी भी फ्लाप

उन्होंने आगे कहा,”सेलेक्टर्स अपना काम करते हैं उन्हें सेलेक्ट तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें फिर नहीं खिलाया जाता है। ऐसा क्यों है कि सेलेक्टर्स सोचते हैं उन्हें सेलेक्टर करना जरूरी है, वह भविष्य में हार्दिक के विकल्प के रूप में हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ऐसा नहीं सोचता है। मगर मुझे ऐसा समझ नहीं आता है क्योंकि अगर बाहर ही बैठना है तो वह विजय हजारे ट्रॉफी में जाएं, अपनी टीम के लिए खेलें और रन बनाएं।”

कैसे हैं नितीश कुमार रेड्डी के आंकड़े?

नितीश कुमार रेड्डी के आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर 2024 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब से वह सिर्फ चार टी20 इंटरनेशनल ही खेले हैं तीन विकेट लिए व 90 रन बनाए। मौजूदा टी20 स्क्वाड से वह बाहर हैं। वहीं टेस्ट में नितीश ने नवंबर 2024 में डेब्यू किया था और अब तक 10 मैचों की 15 पारियों में सिर्फ 515 गेंद यानी लगभग 85.5 ओवर ही फेंके हैं और 8 विकेट लिए हैं।

WPL 2026 Points Table: यूपी-बेंगलुरु मैच के बाद अंकतालिका, RCB नंबर 1 पर, MI को नुकसान; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

नितीश ने टेस्ट में 16 पारियों में एक शतक समेत 396 रन भी बनाए हैं। वनडे टीम में वह लगातार स्क्वाड में चुने जाते हैं लेकिन प्लेइंग 11 से अक्सर बाहर रहते हैं। उन्होंने अक्टूबर 2025 में वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में किया था और तब से सिर्फ दो मैच खेले हैं और सिर्फ 5.1 ओवर कुल मिलाकर डाले हैं। उन्हें वनडे में एक भी विकेट नहीं मिला और 27 रन उन्होंने दो पारियों में बनाए हैं। वह मौजूदा न्यूजीलैंड सीरीज के वनडे स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।