महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup 2022) में सेमीफाइनल की जंग काफी रोचक हो गई है। जहां ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती पांचों मैच जीतकर सेमीफाइलन में पहुंच चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए एक जीत का इंतजार है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करके थोड़ी उथल-पुथल मचा दी है।
दरअसल वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। उसने 6 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उसे हार मिली है और तीन में जीत। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब कैरेबियाई टीम को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इसके अलावा पाकिस्तान ने लगातार चार हार के बाद वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर अपना खाता खोला है। अभी पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
क्या कहते हैं अंतिम-4 के समीकरण?
अब अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण की बात करें तो एक टीम कंफर्म है लेकिन अभी आप बाहर किसी टीम को नहीं कह सकते। यानी सभी बाकी सात टीमें जीतोड़ कोशिश में लगी हैं। पाकिस्तान अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाता है अच्छे अंतर से यानी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराकर। उधर भारत अपने दोनों मैचों में अगर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराती है तो भारत की उम्मीदें अंतिम-4 में पहुंचने की बनी रहेंगी।
यदि भारत साउथ अफ्रीका से हारता भी है और पाकिस्तान दोनों मैच जीत जाता है। फिर भी भारत बेहतर नेट रन रेट के चलते आगे रहेगा और सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। उधर साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत से भिड़ना है। अगर प्रोटीज टीम एक भी मैच जीतती है तो वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश की राह काफी मुश्किल है। हालांकि अभी उसने चार मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है। लेकिन आगामी मुकाबले उसके भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होने है।
मेजबान न्यूजीलैंड की भी राह आसान नहीं है। उसे बस एक मैच और पाकिस्तान के साथ खेलना है। अगर कीवी टीम इसे जीत भी जाती है फिर भी उसके 6 अंक होंगे (नेट रन रेट खराब है और निगेटिव में है)। नेट रन रेट प्लस में लाने के लिए मेजबानों को विशाल जीत दर्ज करनी होगी। उधर इंग्लैंड के दो मैच (पाकिस्तान और बांग्लादेश) बाकी हैं और उसके पास दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल की तीसरी टीम बनने का मौका है।
तीसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज का नेट रन रेट बेहद खराब है अगर वह साउथ अफ्रीका से आखिरी मैच हारती है तो उसकी अंतिम-4 की उम्मीदों को झटका लग सकता है। लेकिन अगर कैरेबियाई टीम यह मैच जीत जाती है तो भारत और इंग्लैंड के लिए फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। मिताली ब्रिगेड ने अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और तीन में हार। लेकिन भारत का नेट रन रेट टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अच्छा है।