संदीप भूषण

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टैस्ट, एक दिवसीय और टी-20 शृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। हालांकि उसकी अगली चुनौती काफी मुश्किल है। 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच के साथ भारतीय टीम लगभग दो महीने लंबे दौरे की शुरुआत करेगी। तीन टी-20, चार टैस्ट और तीन वनडे मैचों में उसे कंगारुओं से कड़ी चुनौती मिलेगी। भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ गजब का प्रदर्शन किया है लेकिन आस्ट्रेलियाई पिच पर उनके तेज गेंदबाजों के सामने कोहली सेना कैसा खेलती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। टी-20 में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर किया है लेकिन टैस्ट और वनडे में काफी पीछे है। आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में टीम के पास टैस्ट और वनडे रेकार्ड बेहतर करने का भी मौका है।

आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का टी-20 रेकार्ड बेहतर: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक खेले कुल तीन टी-20 शृंखला में भारत ने एक में जीत दर्ज की है। वहीं एक आस्ट्रेलिया के खाते में और एक ड्रॉ रही है। 2007 में भारत एक टी-20 सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया गया था। इसमें कंगारुओं ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2012 में खेली गई दूसरी शृंखला 1-1 से ड्रॉ रही। 2016 में भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा कर सीरीज अपने नाम की थी।
आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का टैस्ट प्रदर्शन

भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 11 टैस्ट शृंखला खेली हैं। इस दौरान भारत कोई भी शृंखला जीत नहीं पाया। हालांकि तीन सीरीज भारत ड्रॉ कराने में सफल रहा। भारत ने पहला आस्ट्रेलियाई दौरा उस वक्त किया जब देश आजाद हुआ था। 1947 में भारतीय टीम ने वहां पांच मैचों की टैस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में उसे 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 10 सीरीज में 44 मैच खेले लेकिन इसमें से सिर्फ पांच मैचों में ही भारतीय टीम विजय पताका लहरा पाई। 28 मैचों में उस हार का सामना करना पड़ा वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे।

एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन: भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 12 एक दिवसीय सीरीज में आमने-सामने हुई है लेकिन इनमें से एक को छोड़ दें तो बाकी सभी मैच बहुराष्ट्रीय थे। वह सिर्फ एक बार 2016 में आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली है और उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। पांच मैचों की इस शृंखला में भारत को 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत ने आस्ट्रेलिया मे कुल 48 एक दिवसीय मैच खेले हैं। इनमें से 11 में जीत उसके खाते में रहीं जबकि 35 मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। दो मैच बेनतीजा रहे।

इस बार भारत के पास रेकॉर्ड तोड़ने का मौका: भारतीय टीम के पास इस दौरे पर कंगारुओं को उन्हीं की जमीं पर पटखनी देने का शानदार मौका है। उसके दो बड़े खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए जाने बाद टीम से निलंबित हैं। इनमें स्मिथ और वार्नर शामिल हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि अनुभव से भी टीम को मदद कर सकते थे लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के पास इन दोनों जैसा कोई नहीं है। वह अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। हाल में ही पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हाराया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम काफी कमजोर दिख रही थी। इसलिए भारतीय टीम इस दौरे पर खिताब की दावेदार दिख रही है।

भारतीट टीम में विराट करेंगे वापसी: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 टीम से बाहर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी करेंगे। कुछ समय के आराम के बाद कोहली फिर से विपक्षी पर उसी तरह से कहर बरपाना चाहेंगे जैसा वे अभी तक करते आए हैं। भारत ने अपनी बल्लेबाजी की समस्या को भी काफी हद तक सुलझा लिया है। फॉर्म से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला भी अब चमकने लगा है। वहीं ऋषभ पंत के तौर पर टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मिलता दिख रहा है।