भारत-ऑस्ट्रेलिया को बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अगले दो यानी कि तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इन अगले दो मुकाबलों में अब भारतीय टीम में दो नए चेहरे नजर आएंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। बता दें कि इस 4 मैचौं की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है जबकि दूसरे मुकाबले का परिणाम आना अभी बाकी है। भारत और आस्ट्रेलिया की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस समय पर्थ में खेला जा रहा है। इसके बाद तीसरा मैच मेलबर्न में और चौथा मैच सिडनी में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, “सीए एकादश के खिलाफ खेले गए मैच में टखने की चोट लगा बैठे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शॉ के स्थान पर मयंक को टीम में चुना है।
बता दें कि अभ्यास मैच में चोटिल हुए पृथ्वी शॉ को अगले दोनों मुकाबलों के लिए भी टीम से बाहर ही रखा गया है जबकि उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। हालांकि इसके अलावा भारत के लिहाज से एक अच्छी खुशखबरी ये है कि टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है जिन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में इन दो नए चेहरों के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारत अगले दोनों मुकाबलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा।
ये है भारतीय टीम-
विराट कोहली (सी), मुरली विजय, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, आर जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।