न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में आगाज करते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 5 फरवरी से होना है। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोट के चलते वनडे और टेस्ट सीरीज से टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वनडे में मयंक अग्रवाल तो टेस्ट में शुभमन गिल का नाम शामिल किया गया है। केएल राहुल के फॉर्म को देखते हुए चर्चा थी कि उन्हें रोहित के अनफिट होने के बाद बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

विकेटकीपर के रूप में साहा और पंत दोनों को शामिल किया गया है। वहीं, बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है। हनुमा विहारी को भी टीम में शामिल किया गया है।

 

इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन में शुरू होगा। तो वहीं दूसरा मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा। इसके पहले दोनों टीमें 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भी भाग लेती नजर आएंगी।

भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा , ऋषभ पंत , आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा।