IPL Auction 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। दिल्ली ने इस टीम के लिए आखिरी बोली 14 करोड़ रुपये की लगाई, लेकिन इसके बाद उनकी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। केएल राहुल के दिल्ली में आने के बाद शायद इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि वो अगले सीजन में इस टीम के लिए कप्तानी भी कर सकते हैं।

केएल को पिछली बार से भी मिले कम पैसे

केएल राहुल इससे पहले लखनऊ टीम का हिस्सा थे और उन्हें साल 2022 में इस टीम ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा था। केएल राहुल इस टीम के साथ 2024 तक जुड़े रहे और टीम के कप्तान भी थे, लेकिन आईपीएल 2024 में केएल राहुल और लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ विवाद हुए थे और इसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था। केएल राहुल को इस सीजन में 3 करोड़ का घाटा हुआ और वो 14 करोड़ में ही बिक पाए।

पंत और श्रेयस के मुकाबले सस्ते बिके केएल राहुल

इस बार उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल काफी महंगे बिक सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस नीलामी में जहां ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये मिले तो वहीं श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में बिके। इन खिलाड़ियों के मुकाबले केएल राहुल को काफी कम पैसे मिले। यही नहीं युजवेंद्र चहल को भी इस नीलामी में 18 करोड़ रुपये मिले और केएल राहुल को उनसे भी 4 करोड़ रुपये कम मिले। पंत इस सीजन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे।