बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की है। उनकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर जो कैप्शन लिखा उसे लेकर फैंस उनकी और माही की काफी सराहना कर रहे हैं।
अजय की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ आज शुक्रवार यानी 10 जनवरी को रिलीज हुई है। रिलीज से पहले वे इसके प्रमोशन में काफी व्यस्त थे, इसके बावजूद वे सोशल मीडिया के जरिए देश और अपने फैंस को संदेश देना नहीं भूले। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ जो तस्वीर शेयर की उसका कैप्शन दिया है, ‘क्रिकेट और फिल्में, हमारे देश को एकजुट करने वाले धर्म।’
इस तस्वीर में दोनों ही कलाकार जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। अजय देवगन ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की ओर से पोस्ट की गई इस तस्वीर को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि ढेरों लोग कमेंट कर चुके हैं। शायद यह बहुत कम लोगों को मालूम हो कि अजय देवगन का भी क्रिकेट से पुराना नाता रहा है।
अजय देवगन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान क्रिकेट को लेकर अपनी बचपन की यादों को ताजा किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार जब वे कैच पकड़ रहे थे, तो उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। उनकी वह अंगुली आज भी मुड़ी हुई है। अजय ने प्रमोशन के दौरान ही कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम का तान्हाजी बताया था। उन्होंने विराट को आत्मविश्वासी, आक्रामक और किसी भी कीमत पर जीतने वाले व्यक्ति करार दिया था।
अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में उनके साथ उनके साथ सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं। अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हाजी मालुसरे (Subedar Tanhaji Malusare) के किरदार में हैं। सैफ फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।