विश्व कप टीम में जगह बनाने में असफल रहे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर संगीन आरोप लगा दिए हैं। तमीम इकबाल ने खुलासा किया है कि उन्हें बोर्ड की ओर से पहले ही इस बात के संकेत दे दिए गए थे कि वह वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का विचार ना करें, क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में बाहर रखने या फिर निचले क्रम में बैटिंग करने को कहा गया था।
बोर्ड के ‘डर्टी गेम’ का शिकार बने इकबाल!
वर्ल्ड कप टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद तमीम इकबाल ने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ‘डर्टी गेम’ का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर इसका शिकार बनाया गया है। तमीम इकबाल ने वीडियो में कहा कि बोर्ड के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले मुझे फोन कर कहा था कि आप अगर आप वर्ल्ड कप में जाएंगे तो हमें आपकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए खिलाना होगा। आपको या तो अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बाहर बैठना होगा या फिर निचले क्रम में खेलना होगा।
मुझे निचले क्रम में खेलने के लिए कहा गया- तमीम
तमीम इकबाल ने बताया कि मैं यह बात सुनकर एकदम हैरान रह गया। तमीम ने कहा कि मैंने अपने 17 साल के करियर में कभी लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं की। उस अधिकारी की बातों से मुझे ऐसा लगने लगा कि मुझे कुछ चीजें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। तमीम ने कहा मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारियां खेली और मैं काफी खुश था, लेकिन अधिकारी की उन बातों को मैं स्वीकार नहीं कर पाया। मुझे उस वक्त यह अहसास हो गया था कि मुझे विश्व कप टीम से बाहर किए जाने की तैयारी है।
बोर्ड ने चोट का हवाला देकर किया बाहर
तमीम इकबाल ने बताया कि बोर्ड की ओर से उन्हें कुछ चीजें करने के लिए जानबूझकर मजबूर किया जा रहा था, लेकिन वह इस झंझट में पड़ना नहीं चाहता था, इसलिए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं खिलाना है तो मत खिलाओ, लेकिन मुझे इस ‘डर्टी गेम’ का हिस्सा मत बनाओ। आपको बता दें कि तमीम इकबाल को बांग्लादेश टीम से चोट का हवाला देकर बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने तमीम इकबाल की पीठ में चोट बताई है, जिस कारण वह विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।
शाकिब और तमीम के बीच हुआ विवाद!
तमीम इकबाल को बाहर किए जाने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कुछ भी वजह बताई हो, लेकिन सच्चाई यही है कि तमीम इकबाल को शाकिब अल हसन के साथ खराब रिश्तों की वजह से टीम से बाहर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व कप टीम की घोषणा से कुछ समय पहले तमीम और शाकिब के बीच विवाद हुआ था और इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं रखा गया। इस विवाद के कारण तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल को बोर्ड के अंदर ऑपरेशनल मैनेजर के पद से भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह एक्शन भी शाकिब के कहने पर लिया गया है।