Pro Kabaddi 2018, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Highlights: गत चैम्पियन पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग के शुरुआती मैच में 7 अक्टूबर को तमिल थलाइवाज से 26-42 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कप्तान अजय ठाकुर ने तमिल थलाइवाज के लिए शानदार प्रदर्शन कर 14 अंक जुटाकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। पटना का डिफेंस काफी खराब रहा और इसके कारण उसे हार झेलनी पड़ी। उन्होंने केवल दो टैकल अंक जुटाए। परदीप नरवाल ने 11 रेड अंक जुटाए, जो टीम को करारी हार से बचाने के लिये काफी नहीं थे। अब अगले मैच में तमिल थलाईवास का सामना सोमवार को यूपी योद्धाज से होगा और वह सत्र की शानदार शुरूआत को जारी रखना चाहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Live Score Streaming Online Updates
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Live Score Streaming Online Updates:
–तमिल थलाइवाज ने मुकाबले में 42-26 से जीत दर्ज कर ली है।
-मैच के 32वें मिनट प्रदीप नरवाल पांचवीं बार आउट हो चुके हैं। अजय ठाकुर सीजन के पहले ही मैच में सुपर-10 लगा चुके हैं। 600 रेड अंकों के करीब। तमिल जीत की ओर अग्रसर। पटना 15, तमिल 38
-पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पटना मुकाबले में 8-26 से पीछे चल रहा है। पटना से इस तरह के खराब प्रदर्शन की फैंस ने उम्मीद नहीं की थी। प्रदीप अकेले 6 अंक लाए हैं।
-सुरजीत ने मैच के 13वें मिनट रेड में दो अंक लिए। सुरजीत फुल फिटनेस में दिख रहे हैं। मुकाबले में पटना 10 अंक से पिछड़ रहा है। तमिल 16, पटना 6
-मुकाबला शुरू हो चुका है। पहले 5 मिनट में तमिल थलाइवाज ने 4-1 से लीड बना रखी है। पटना के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा भी एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं।

