पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी तो वहीं 9 जून को इस टीम का सामना अपने चिर-प्रतिद्वंदी भारत के साथ होगा। पाकिस्तान को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी बात कही है। कैफ का मानना है कि सबको पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर है और भारत इस टीम की बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय इस टीम की गेंदबाजी हो सकती है जो शानदार दिखती है।

कमजोर है पाकिस्तान की बल्लेबाजी

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि सबको पता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर दिखती है। फखर जमां थोड़ा तेज जरूर खेलते हैं और अगर वो फायर करते हैं तो ऐसा संभव है कि वो अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं। इफ्तिखार अहमद भी थोड़ा तेज खेलते हैं, लेकिन इनके अलावा सभी बल्लेबाज 120-125 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और यही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है।

बाउंसी पिच पर नसीम और शाहीन भारत के लिए खतरा

कैफ ने इस टीम की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी भारत को मुसीबत में डाल सकते हैं। उनके पास दो बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें नसीम शाह भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने नहीं आए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह के फिट हैं और न्यूयॉर्क की बाउंसी पिच पर वो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पाकिस्तान का फॉर्म इस वक्त कैसा है। वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज हारकर आए हैं, लेकिन पाकिस्तान का इतिहास सबको पता है और ये टीम किसी भी वक्त कुछ भी कर सकती है। उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था।

तेज गेंदबाजों के मिलेगा स्विंग

कैफ ने न्यूयॉर्क के पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां का स्टेडियम पूरी तरह से खुला हुआ है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। वहीं एडिलेड के पिच क्यूरेटर ने यहां कि पिच का निर्माण किया है ऐसे में ये तो पक्का है कि ये हार्ड और बाउंसी होगा। कैफ ने टीम इंडिया के बारे में कहा कि ये काफी मजबूत टीम है और टीम के पास स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों हैं। बुमराह टीम में हैं और कुलदीप यादव खेलेंगे साथ ही भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में हैं। विराट कोहली लय में हैं और इस स्थिति में हमें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।