T20WC 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा इस बात पर बहुत ही ज्यादा चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार भारत की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली निभा सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया है कि अभी इस विषय पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने साफ किया कि जब तक इस मामले पर उनकी तरफ से या फिर कोच राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर कुछ नहीं कहते तब तक जो भी खबरें सामने आ रही हैं वो सभी झूठी हैं।
ओपनिंग को लेकर नहीं हुई है कोई बात
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर, द्रविड़ और रोहित शर्मा के बीच एक बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि रोहित के साथ कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन हिटमैन ने इस बात को झूठा करार दिया। उन्होंने दावा किया कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से सलामी जोड़ी कौन होगा उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। रोहित शर्मा ने क्लब प्रेयरी फायर के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि हमने ये अभी तय नहीं किया है कि वर्ल्ड कप में कौन ओपनिंग करेगा। उन्होंने ऐसा उनके साथ क्या विराट कोहली ओपनिंग करेंगे इसका जवाब देते हुए कहा। उन्होंने साफ तौर से कहा कि जब तक आप ये बात मुझसे, राहुल भाई या अजीत से नहीं सुन लेते तब तक सारी बातें फर्जी हैं।
गजब की फॉर्म में हैं विराट कोहली
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी और उससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा को कोहली के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल की बात करें तो आईपीएल 2024 में वो अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और फॉर्म में वापस आने के लिए जूझ रहे हैं। वहीं शुभमन गिल का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा रहा है। इनके अलावा विराट कोहली की बात करें तो वो इस सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और 7 मैचों में उन्होंने 361 रन बनाए हैं और फिलहाल आरेंज कैप उनके नाम है। वहीं रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 261 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। अब इस स्थिति में भारत के लिए कौन ओपनिंग करेगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।