श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल कोई एशियाई टीम जीत सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से किया जा रहा है और आखिर इस बार कोई एशियाई टीम ही चैंपियन क्यों बनेगी दिलशान ने इसके पारे में भी बताया। इस बार कुल 20 टीमें टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश जैसी टीमें शामिल हैं।

वेस्टइंडीज में एशियाई टीमों को होगा फायदा

दिलशान का मानना है कि शुरुआत में यूएसए की कंडीशन में ढलने में टीमों को चुनौतियों का सामना करना होगा, लेकिन जब टूर्नामेंट के सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे तब एशियाई टीमों को टर्निंग पिचों पर बहुत फायदा होगा। माईखेल ने दिलशान के हवाले से लिखा कि मुझे लगता है कि सभी के लिए चुनौती होगी क्योंकि सभी शीर्ष टीमों कभी भी अमेरिका में नहीं खेली है, लेकिन सुपर 8 में आने के बाद सभी एशियाई टीमों को वेस्टइंडीज की टर्निंग पिचों के कारण फायदा होगा। मुझे लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब किसी एशियाई टीमों में से कोई एक जीतेगी।

विराट कोहली अकेले नहीं जिता सकते मैच

दिलशान ने विराट कोहली के बारे में भी बात की और कहा कि कोहली इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं और वो मैच को जीताने वाले प्लेयर हैं, लेकिन आपको एक खिलाड़ी मैच नहीं जीता सकता और सभी को योगदान देना होगा। आपको तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत के पास अभी बढ़त है क्योंकि आईपीएल अभी-अभी खत्म हुआ है और कोहली मैच जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि वो आईपीएल 2024 के अपने फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रख पाएं। आपको बता दें कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 25 पारियों में 81.50 की औसत के साथ 1141 रन बनाए हैं।