T20WC 2024 IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव साथ ही युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग

इस मैच के लिए यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई और इसका साफ संकेत है कि रोहित के साथ कोहली ओपनिंग करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को आने की उम्मीद है। इस मैच में भारत ने चार ऑलराउंडर को टीम में रखा है जिसमें हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं तो वहीं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर रखा गया है।

टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को रखा गया है। प्रैक्टिस मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तैयारियां ठीक रही है और हम नई परिस्थिति में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे लिए यहां की कंडीशन में ढलना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन सभी प्रोफेशनल हैं और हमारे लिए ये जरूरी है। हमने एक जैसी पिच पर खेला है और जानते हैं कि हमें क्या उम्मीद करनी है। हमें पता है कि यहां की पिच अलग हैं हम जिस तरह की पिच पर खेलने के आदी हैं यहां वैसा नहीं है।

आयरलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

भारत के खिलाफ आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।