हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड ने वनडे में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर शुरुआत की। इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 रन से हराकर की। इस जीत के नायक जोस बटलर रहे। बटलर ने 59 गेंद पर 96 रन की पारी खेली। घरेलू सरजमीं पर बटलर की यह सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल पारी थी। हालांकि, वह शतक से चूक गए, लेकिन 162.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार (8 जून) को ब्रिस्टल में होगा। जोस बटलर के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बटलर को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 25 रन बनाने होंगे। ऐसा करने पर वह आयरलैंड के पॉल स्टारलिंग से आगे निकल जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 159 मैच की 151 पारी में 4231 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 128 मैच की 121 पारी में 4223 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 125 मैच की 117 पारी में 4188 रन बनाए हैं।

एक नजर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:

खिलाड़ीसमयमैचपारीनॉट आउटरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकाछक्का
रोहित शर्मा (भारत)2007-2024159151194231121*32.053003140.8953212383205
बाबर आजम (पाकिस्तान)2016-202412812115422312239.833268129.22336744773
विराट कोहली (भारत)2010-2024125117314188122*48.693056137.041387369124
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)2009-2025150147113656115*26.882714134.712413425129
जोस बटलर (इंग्लैंड)2011-2025135124233631101*35.9524701471278328156