T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ओपन करेंगे या फिर हिटमैन यशस्वी जायसवाल के साथ ही ओपनिंग करने उतरेंगे। ये एक ऐसा विषय है जिस पर बहस चल ही रही है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित और कोहली को ओपन करना चाहिए तो कईयों का विचार है कि रोहित और यशस्वी ओवन करें और विराट कोहली तीसरे नंबर पर आकर टीम को संभालने का काम करें। अब इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी अपनी राय सबके सामने रखी है।
रोहित-यशस्वी को ही करनी चाहिए ओपनिंग
इरफान पठान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ही करना चाहिए तो वहीं विराट कोहली को तीसरे नंबर पर आना चाहिए। उन्होंने इसका कारण भी बताया जो काफी शानदार है। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं यही कहूंगा कि आपको ओपनिंग के लिए एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होगी और यशस्वी जायसवाल उसके लिए बिल्कुल फिट हैं। अगर रोहित और कोहली ओपन करने आते हैं तो उस स्थिति में अगर कोई लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाजी करने आता है तो फिर आपको संघर्ष करना होगा। वहीं अगर आपके पास लेफ्ट-राइट का कांबिनेशन होगा तो आप उसे काउंटर कर सकते हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें कोहली
इरफान पठान ने आगे कहा कि अगर विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो यशस्वी जायसवाल के लिए ओपन करने का रास्ता खुल जाएगा। ओपनिंग में अगर आपके पास बाएं और दाएं हाथ का बल्लेबाज है तो वो काफी अहम होगा खासतौर पर तब जब गेंद मूव करेगा या स्पिन करेगा। इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही ज्यादातर टीमों के बाद बाएं हाथ के स्पिनर हैं जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को लिए परेशानी बन सकते हैं। इसकी वजह से ही आपको ऊपर एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होगी। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।