Australia vs England, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 9 अक्टूबर 2022 को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। उसकी ओर से 24 चौके और 9 छक्के लगे। इस मैच में एक ऐसी चीज हुई, जिसे देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर एक चिंता सताने लगी।
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी यह चिंता जाहिर की, साथ ही उम्मीद जताई कि विश्व कप में उन्हें या अन्य किसी क्रिकेट फैंस को ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। वसीम जाफर ने 9 अक्टूबर की दोपहर 2:42 बजे एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की।
ट्वीट में वसीम जाफर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाउंड्री रोप अंदर (बाउंड्री छोटी करना) की गई है। मुझे उम्मीद है कि विश्व कप के दौरान ऐसा नहीं होगा। बड़े मैदान, लंबी बाउंड्री ही ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को खास बनाती है।’
इस बीच, पता चला कि इस मैच में पर्थ की बाउंड्री 75-78 मीटर ही की थी। मेलबर्न ग्राउंड साइज 80-90, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड साइज 75-85 और ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) साइज 75-85 मीटर का है। इन्हें कभी-कभी थोड़ा छोटा कर दिया जाता है।
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मैच में इंग्लैंड की पारी की बात करें तो उसकी ओर से कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 गेंद में 68 रन बनाए। एलेक्स हेल्स 51 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी हुई। टी20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए इंग्लैंड की ओर से यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
खास यह है कि दोनों साझेदारियों में एलेक्स हेल्स शामिल रहे हैं। पहले नंबर पर माइकल लैम्ब और एलेक्स हेल्स की जोड़ी है। दोनों ने 15 फरवरी 2013 को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 रन की नाबाद साझेदारी की थी। इंग्लैंड ने वह मैच 10 विकेट से जीता था।