भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से मुकाबला होना है। यह मैच सिडनी के सिडनी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाना है। टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए सिडनी पहुंच चुकी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के सिडनी पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी सिडनी एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिख रहे हैं। एक मिनट 34 सेकंड के वीडियो में 32वें सेकंड में दिनेश कार्तिक रविचंद्रन अश्निन से कह रहे हैं, ‘कल मुझे बचाने के लिए धन्यवाद, कूल एंड कॉम (धैर्यवान और शांतचित्त)।’ नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।

बता दें कि 23 अक्टूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का आखिरी ओवर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के दिमाग में हमेशा बसा रहेगा। मोहम्मद नवाज के उस ओवर में कई ट्विस्ट और टर्न थे, जो किसी भी थ्रिलर फिल्म को भी पीछे छोड़ देंगे।

एक रन, 2 रन, 3 रन, 4 रन, वाइड बॉल, नो-बॉल, फ्री हिट, कैच, क्लीन बोल्ड, रन आउट, स्टंपिंग- आप क्रिकेट के किसी भी नियम का नाम बताएं, वह आखिरी ओवर में था। भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के लिए मोहम्मद नवाज के उस ओवर में 16 रन बनाने का बड़ा काम था।

20वें ओवर की पहली गेंद पर भारत ने हार्दिक पंड्या का विकेट गंवा दिया। उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने ली, लेकिन फिनिशर तब आउट हुए जब भारत को 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें स्टम्प कर दिया। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए। चतुर अश्विन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।

रविचंद्रन अश्विन ने नवाज की गेंद को पहले ही भांप लिया। वह सीधे खड़े हो गए और गेंद वाइड हो गई। अब आखिरी गेंद पर एक रन की जरुरत थी। अश्विन ने आखिरी गेंद को इनर सर्किल के ऊपर से खेला और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत को गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत की फॉर्म जारी रखने की उम्मीद होगी।